featured करियर राजस्थान

राजस्थान में एपीआरओ की कुल 76 रिक्तियों के लिए मांगें आवेदन, 2 दिसंबर से करें Apply

बेसिक शिक्षकों की भर्ती

पत्रकारिकता के क्षेत्र में अनुभव या योग्यता रखने वाले सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान में सहायक जनसंपर्क अधिकारी सहित भर्ती 2021 के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने विज्ञापन जारी किया गया है।

76 रिक्तियों के लिए मांगें आवेदन
बोर्ड की ओर से 24 नवंबर 2021 को जारी एपीआरओ भर्ती विज्ञापन के मुताबिक राज्य के गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में एपीआरओ की कुल 76 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के चयन किए जाएंगे। इन पदों के लिए सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के अनुसार वेतनमान और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित भत्ते दिये जाएंगे।

उम्मीदवारों की आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट भी दी जाएगी, अधिक जानकारी और भर्ती के अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती 2021 के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो और किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव रखते हों। पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा के साथ स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन
राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू होनी है और उम्मीदवार 31 दिसंबर 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें:-

खुशखबरी! सऊदी अरब के लिए भारत से उड़ान सेवा 1 दिसंबर से शुरू

Related posts

UP News: बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाने मामले में सियासत तेज, अखिलेश और खड़गे ने सरकार पर साधा निशाना

Rahul

‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ के 25 साल पूरे, अक्षय कुमार ने बताई अंडरटेकर वाले सीन की कहानी

Shailendra Singh

Lumpy Virus: देश में लम्पी वायरस से अबतक 58 हजार से ज्यादा गायों की मौत, दिल्ली में भी मामले दर्ज

Rahul