Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

निर्भया बलात्कार के चार दोषियों को जल्द फांसी, नए फाँसी के तख्ते तैयार

Untitled 1 copy 5 निर्भया बलात्कार के चार दोषियों को जल्द फांसी, नए फाँसी के तख्ते तैयार

नई दिल्ली। निर्भया बलात्कार मामले में सभी चार दोषियों की फांसी जल्द ही हो सकती है क्योंकि दिल्ली की तिहाड़ जेल चार नए फाँसी के तख्ते तैयार कर रही है जबकि जेल अधिकारी सभी दोषियों को फांसी देने की तैयारी कर रहे हैं। निर्भया को 16 दिसंबर, 2012 को पांच पुरुषों और एक किशोर द्वारा चलती बस में बेरहमी से सामूहिक बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

इससे पहले, 18 दिसंबर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के दोषियों को सात दिनों के भीतर दया याचिका दायर करने के लिए नोटिस जारी किया था, महानिदेशक (जेल) संदीप गोयल ने कहा। गोयल ने पीटीआई को बताया कि प्रशासन ने चारों दोषियों को सूचित किया कि दया याचिका दायर करने के लिए उनके पास सात दिन हैं।अगर वे तय समय में याचिका दायर नहीं करते हैं, तो जेल प्रशासन आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित अदालत का दरवाजा खटखटाएगा। साथ ही, पटियाला हाउस अदालत ने 18 दिसंबर को 2012 के बलात्कार मामले में दोषियों के खिलाफ मौत के वारंट जारी करने पर सुनवाई 7 जनवरी के लिए स्थगित कर दी।

Related posts

महाराष्ट्र : बस में आग लगने से 12 यात्री जले जिंदा, लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

Rahul

राजस्थान में फिर बढ़ा सियासी पारा, BTP के दो विधायको ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, बताई ये बड़ी वजह

Aman Sharma

15 नवंबर को 1 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन

Rani Naqvi