featured देश राज्य

15 नवंबर को 1 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन

petrol pump 1592446015 780x470 1 15 नवंबर को 1 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन

हरियाणा में डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह 15 नवंबर से 1दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस वार्ता कर 15 तारीख को हरियाणा के सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने का आह्वान किया है। साथ ही उन्होंने कहा है अगर कोई भी निजी पेट्रोल पंप संचालक है पेट्रोल पंप खोलने मिला तो उस पर ₹50000 जुर्माना एसोसिएशन की तरफ से किया जाएगा ओर उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं के लिए छूट रहेगी।

petrol pump 1592446015 780x470 1 15 नवंबर को 1 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन

संजीव चौधरी ने कहा कि सरकार लगातार टेक्सो में व्रद्धि करके अपनी जेब तो भर्ती जा रही है।उन्होंने कहा कि उनका डीलर कमीसन 2016 से पेंडिंग पड़ा है उसको केंद्र सरकार और तेल कंपनियां एरियर के साथ तुरंत प्रभाव से भुगतान करें। और उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशो में वेट की दर समानता करे क्योकि जो पेट्रोल पंप हरियाणा के बोर्डरों पर है उन्हें लगातार घाटा हो रहा है, और मुद्रा पोर्ट पर बहुत बड़ा घोटाला इस देश मे हो रहा है जहां जाकर सभी जांच एजेंसियां फेल हो जाती हैं।

PETROL 1 15 नवंबर को 1 दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे डीजल पेट्रोल वेलफेयर एसोसिएशन

दुष्यंत चौटाला द्वारा आज पानीपत के लघु सचिवालय में पहुंचने पर कहा गया था कि अगर पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते तो वह उनका जरूर समाधान करते इस पर प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि उनके प्रतिनिधि लगातार दुष्यंत चौटाला से अपनी मांगों को लेकर मिल रहे हैं और कल भी उनके प्रतिनिधि हरियाणा सरकार के एसीएस से मिल कर आए हैं और वही सरकार के आंख व कान हैं और उसके बावजूद भी सरकार तक बात नहीं पहुंच रही तो उन्हें लगता है कि यह गूंगी बहरी और अंधी सरकार है और इस सरकार को जगाने के लिए ही वह 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं, अगर उसके बाद भी सरकार उनकी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे आने वाले समय में वह बहुत बड़ा आंदोलन करेंगे।

संजीव चौधरी ने कहा कि दिवाली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम करके जनता को तोहफा दिया है उसका वह स्वागत करते हैं लेकिन उसके बदले में जो पेट्रोल पंप डीलरों को टैंको में जमा स्टाक के कारण हरियाणा के अंदर कई 100 करोड़ों का घाटा हुआ है वह उसकी पूर्ति की सरकार से मांग करते हैं।

Related posts

पाकिस्तान में विपक्ष ने किया इमरान खान की सरकार को उखाड़ फेंकने का वादा

Trinath Mishra

रेलवे घोटाला: राबड़ी के पटना स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई, तेजस्वी से की पूछताछ

lucknow bureua

मदरसे में गैंगरेप की पीड़िता के घर वालों ने की अपील, ‘मत दो मजहबी रंग, बच्ची को तो मतलब भी नहीं पता’

rituraj