featured देश राज्य

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया केंद्र सरकार पर किया हमला

MANMOHAN पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया केंद्र सरकार पर किया हमला

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ टूथ’ का पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के तीन मूर्ती भवन में विमोचन किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ ट्रुथ’ के विमोचन के मौके पर मनमोहन सिंह ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)
मनमोहन सिंह (फाइल फोटो)

 

दो करोड़ बेरोजगार युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के दो करोड़ बेरोजगार युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं। पिछले चार सालों में रोजगार वृद्धि दर में भारी कमी आई है। उन्होने कहा कि एक ओर किसान सड़कों पर हैं तो दूसरी ओर बेरोजगारों को रोजगार दे पाने में मोदी सरकार असफल है। मोदी सरकार की विदेश नीति भी असफल ही है। मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाते हुए मनमोहन सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार से किसान और नौजवान सभी परेशान हैं। दलितों और अल्पसंख्यको में भी असुरक्षा का माहौल है।

नोटबंदी, जीएसटी से कारोबार हुआ प्रभावित

देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए मनमोहन सिंह ने नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों को भी उठाते हुए कहा कि नोटबंदी गलत ढंग से लागू की गई और जीएसटी की वजह से कारोबार पर असर पड़ा है। विदेशों में कथित तौर जमा धन को लाने के लिए कुछ नहीं किया गया।

मनमोहन ने मोदी सरकार पर विदेश नीति के मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसियों के साथ हमारे संबंध खराब हुए हैं। इसके साथ ही मनमोहन सिंह ने कहा कि शैक्षणिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है। विश्वविद्यालयों के माहौल को खराब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश को वैकल्पिक विमर्श पर गौर करने और अपनाने की जरूरत है।

मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर मोदी सरकार हर मोर्चे में नाकाम साबित हो रही है। सिब्बल की किताब ‘शेड्स ऑफ टूथ’ के विमोचन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा और वरिष्ठ नेता शरद यादव भी मौजूद रहे।

Related posts

बिहार : सीएम नीतीश ने दुर्गाष्टमी के दिन विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना, राज्य की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

Neetu Rajbhar

सिसोदिया ने कहा :अपना काम कर रहे हैं जो कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा

shipra saxena

‘यूपी में सब ठीक है’ बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष का सवालिया निशान

Shailendra Singh