featured यूपी

लखनऊ में खाद्य एवं औ‍षधि विभाग की छापेमारी, जांच के लिए इकट्ठा किए 23 नमूने  

लखनऊ में खाद्य एवं औ‍षधि विभाग की छापेमारी, जांच के लिए इकट्ठा किए 23 नमूने  

लखनऊ: होली के त्‍योहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खेल को रोकने के लिए राजधानी में बुधवार को खाद्य विभाग की पांच टीमों ने छापेमारी की।

होली में मिलावट के खेल पर रोक लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन आयुक्‍त के आदेश व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग की पांच टीमों ने राजधानी में प्रतिष्‍ठानों व दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए कुल 23 नमूनों को एकत्रित किया।

 

pm modi लखनऊ में खाद्य एवं औ‍षधि विभाग की छापेमारी, जांच के लिए इकट्ठा किए 23 नमूने  

 

खाद्य विभाग की टीम द्वारा ए‍कत्रित नमूनों का विवरण:   
  • किसमिस (नेचर फ्रेश ब्रांड) सीजर, किसमिस (ब्‍लू पिकॉक) सीजर- सनातन कोल्‍ड स्टोरज, मिश्रपुर डिपो, कुर्सी रोड
  • बादाम, खोया- वॉलनट हाउस, ठाकुरगंज
  • काजू, काली तिल- कपूर डिपार्टमेंटल स्टोर राम मोहन राय मार्ग
  • बेसन (एस.डी.एन ब्राण्ड)- चितरांश गृह उद्योग, कंचन नगर, कल्यानपुर
  • खोया- स्वरूप कोल्ड स्टोरेज, ऐशबाग
  • पेठा, पापड़- विजय जनरल स्टोर, मवैया
  • सूजी- राधे डिपार्टमेंटल स्टोर मानक नगर
  • खोया- अवध दूध डेयरी, हरिहर नगर
  • आलू पापड़, खजूर, घी, गाय का घी, उड़द पापड़, मिक्‍स आचार- फीनिक्स मॉल, बिग बाजार, आशियाना
  • आलू पापड़- सुरभि फैमिली बाजार, इन्दिरानगर
  • सादी भुजिया- टॉग टेस्ट, इन्दिरानगर
  • पापड़- आकाश जनरल स्टोर, राजाजीपुरम
  • नमकीन- वरूण जनरल स्टोर, आलमनगर, राजाजीपुरम

खाद्य एवं औ‍षधि विभाग की टीम ने इन नमूनों को एकत्रित करते हुए परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। इनकी रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आगे की कार्यवाही की जाएगी।

किसमिस की गुणवत्‍ता में संदेह होने पर किया सीज

इसके अलावा कुर्सी रोड स्थित मिश्रपुर डिपो और सनातन कोल्ड स्टोरेज में किसमिस (नेचर फ्रेश ब्राण्ड एवं ब्लू पिकॉक ब्राण्ड) की गुणवत्ता में संदेह के आधार पर नमूना संग्रहीत करते समय सीज किया गया। इसकी कुल मात्रा क्रमश: 371 किलोग्राम एवं 179 किलोग्राम और मूल्य करीब क्रमश: 1,85,509 रुपए और 89,000 रुपये है।

वहीं, डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने राजधानी में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर प्रतिष्ठानों को कोविड-19 से संबंधित स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीडर (SOP) और बिना मास्क के प्रतिष्ठान में किसी को प्रवेश न दिया जाए, कोविड हेल्प डेस्क बनाए जाने, अधिक ताप वाले व्यक्ति की सूचना कोविड-19 हेल्पलाइन में दिए जाने संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए।

ठाकुरगंज खोया मंडी में सात नमूनों की जांच

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से जिले में स्थित ठाकुरगंज खोया मंडी से खोये के कुल सात नमूनों की जांच मौके पर की गयी, जो मानक के अनुरूप पाए गए।

Related posts

मोदी सरकार के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस ने कसी कमर

Trinath Mishra

कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले पाए जाने से देहरादून जनपद रेड जोन घोषित 

Shubham Gupta

महापौर ने आठ वैक्सीनेशन सेन्टर का किया निरीक्षण

Aditya Mishra