Breaking News featured यूपी राज्य वायरल वीडियो

कोहरे का कहर बरकरार, अब एनएच-2 पर आपस में ठकराए वाहन, देखें वीडियों

Capture 1 कोहरे का कहर बरकरार, अब एनएच-2 पर आपस में ठकराए वाहन, देखें वीडियों

आगरा।  दिल्ली- एनसीआर में कोहरे के कहर का अभी और असर जारी रहेगा। कोहरे का कहर सबसे ज्यादा कल देखने को तब मिला जब यमुना एक्सप्रेस वे पर  भारी कोहरे के कारण एक के बाद एक 18 कारे एक दूसरे से टकरा गई। हालांकि इसमें किसी के भी मारे जाने की की कोई खबर सामने नहीं आई थी, लेकिन इस हादसे में 10 लोग जख्मी हो गए थे। वहीं अब कोहरे के कारण आज सुबह नेशनल हाइवे नंबर-2 पर जोकि आगरा से पलवल जाता है। इस हाइवे पर भी कोहरे का कहर बरपा है यहां ज्यादा विजिबिलिटी होने के चलते कई ट्रक और कारे आपस में टक्कर गई है।

वीडियो में साफतौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से एक के बाद एक कार एक दूसरे से भिड़ी हुई है। हालांकि वहां से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन कारों की हालत देखकर लग रहा है कि यमुना एक्सप्रेस वे की तरह यहां भी बड़े पैमाने पर लोग घायल हुए होंगे। बताते चलें कि पलवल से आगरा की तरफ आ रहे रास्ते में सुबह धुंध में एक वाहन दूसरे वाहन से टकराया। इसके बाद देखते ही देखते कई वाहन एक दूसरे से भिड़ते गए। आलम यह हुआ कि हाइवे पर कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस वजह से वाहनों का संचालन प्रभावित हो गया।

Related posts

लखनऊ: 25 करोड़ की लागत से विकसित होंगे पार्क

sushil kumar

Eclipse 2021: मई से दिसंबर तक लगेंगे चार ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान?

Saurabh

जिग्नेश का युवाओं से विवादित आह्वान, पीएम की रैली में जाकर उछालों कुर्सी

lucknow bureua