Breaking News featured बिहार राज्य

बिहार दौरे पर राष्ट्रपति, बोले- बिहार के लोगों का स्नेह जीवन भर रखुंगा याद

1498117850 ramnath kovind बिहार दौरे पर राष्ट्रपति, बोले- बिहार के लोगों का स्नेह जीवन भर रखुंगा याद

पटना। बिहार की जनता को तीसरा कृषी रोडमैप सौंपने गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीसरे रोडमैप का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये रोडमैप किसानों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जन्म से नहीं लेकिन कर्म से बिहारी हूं। राष्ट्रपति ने कहा कि राजभवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक का सफर मेरे लिए अस्मरणीय पल हैं। उन्होंने कहा कि मेरा बिहारीपन मेरी पहचान हैं और बिहार का राज्यपाल रहते हुए मुझे जो प्यार और स्नेह इस राज्य के लोगों से मिला वो मेरी जिंदगी में हमेशा यादगार पल बनकर रहेगा।
1498117850 ramnath kovind बिहार दौरे पर राष्ट्रपति, बोले- बिहार के लोगों का स्नेह जीवन भर रखुंगा याद

उन्होंंने कहा कि मैं राष्ट्रपति भवन में रोज सुबह राजेंद्र बाबू की प्रतिमा को नमन करता हूं। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहीत राज्य के सभी मंत्री मौजूद रहे। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार प्राकृतिक संसाधनों के चलते एक धनी राज्य है।  सीएम ने राष्ट्रपति को धन्यावाद देते हुए कहा कि बिहार के राज्यपाल रहे कोविंद ने राष्ट्रपति पद को सुशोभित कर दिया है। उन्होंने कहा कि कृषी रोडमैप से जमीन विवाद में कमी आएगी और इससे किसानों को बहुत फायदा होगा।

सीएम ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में बिहार ने विकास किया है इसलिए किसानों के लिए ये कृषि रोडमैप तैयार किया गया है। बिहार के कृषिमंत्री प्रेमकुमार ने राष्ट्रपति के स्वागत में कहा कि बिहार एक कृषि प्रधान प्रदेश है और आज का दिन बिहार के लिए खास है। रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनने के बाद वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मख्यमंत्री सुशील मोदी के अतिरिक्त अन्य मंत्रियों ने फूल भेंट कर राष्ट्रपति का स्वागत किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बापू सभागार पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Related posts

60 साल पहले बैन हुई फिल्म बेगुनाह की मिली रील, मुंबई HC ने दिए थे प्रिंट को नष्ट करने के आदेश

Rani Naqvi

आफत : भारी बारिश के कारण 200 से अधिक लोगों का किया रेस्कयू , यूपी और राजस्थान में भी बरसेंगे बादल

Rahul

पंजाब : नशेड़ी पति ने अपने ही परिवार के 5 सदस्यों को सोते हुए जलाया जिंदा, पेट्रोल छिड़क लगाई आग

Nitin Gupta