featured दुनिया

फ्रांस में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 13 की हुई मौत

स्वघोषित संत और सतलोक आश्रम के प्रमुख रामपाल को हिसार कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. बीते 11 अक्टबर को कोर्ट ने दो मामले में उसे दोषी करार दिया था. हत्या के दो मामले में रामपाल समेत 15 आरोपी को दोषी करार दिया गया था. आज इसी मामले में उसे सजा हुई है. चार महिलाओं और एक बच्चे की मौत के एक अन्य मामले में रामपाल समेत 13 आरोपियों को दोषी करार दिया गया. इस मामले में सजा का एलान 17 अक्टूबर को होगा. आपको बता दें नवंबर 2014 में रामपाल के सतलोक आश्रम में हिंसा हुई थी. हिंसा में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस रामपाल को गिरफ्तार करने पहुंची थी जिसके बाद उसके समर्थकों ने हिंसा की थी. स्वंयभू संत रामपाल की 'राम कहानी' स्वंयभू संत रामपाल का हरियाणा में काफी असर है. दावा है कि उनके लाखों अनुयायी हैं. खुद को कबीरपंथी बताने वाले रामपाल स्वयं को परमेश्वर का एक रूप बताता है. रामपाल संत का चोला पहनने से पहले हरियाणा सरकार के सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर था. नौकरी के समय ही रामपाल संत स्वामी रामदेवानंद महाराज का शिष्य बन गया और प्रवचन करने लगा था. साल 1999 में रामपाल ने हरियाणा के करोंथा गांव में सतलोक आश्रम बनवाया. साल दो हजार में हरियाणा सरकार के दबाव के बाद उसने इंजीनियर के पद से इस्तीफा दे दिया. रामपाल की मुसीबत तब शुरू हुई जब जमीन विवाद में हुई हत्या के एक मामले में पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची. तब नवंबर 2014 में रामपाल ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कानून को अपने हाथ में ले लिया था. उस समय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने 12 दिनों के संघर्ष के बाद रामपाल को गिरफ्तार किया था.

नई दिल्ली:फ्रांस के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आई बाढ़ ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। इसकी चपेट में आने 13 लोगों की मौत हो गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में अचानक हुई भारी बारिश से सड़कें पानी से भर गयीं। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में ऑडे नदी भी उफान पर आ गया है।

 

france फ्रांस में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 13 की हुई मौत

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीःसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने BBNL के कॉरपोरेट कार्यालय का उद्धाटन किया
दिल्ली के 5 सितारा होटल हयात के बाहर कपल को धमकाता और तमंचा लहराता दिखा पूर्व सांसद का बेटा

 

अल्बी में बाढ़ के दौरान परिवहन दुर्घटना का प्रबंध कर रहे पुलिसकर्मी की एक मोटरसाइकिल से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई। ऑडे के राज्य अधिकारी एलेन थिरिऑन ने कहा कि घरों की छतों पर फंसे लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जाएगा क्योंकि नाव के जरिए उन्हें निकालना खतरनाक है।

 

वहीं कुएक्सक में एक घर गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। विगिक्रुएस मौसम निगरानी सेवा के मुताबिक ऑडे नदी में इतनी भयावह बाढ़ पिछले 100 वर्षों में नहीं आई। बाढ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और आपात सेवा ने बाढ़ सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से अपील की गई है कि वे घरों में रहें। प्रशासन के मुताबिक उत्तरी कैरकासोन्ने निगम में सभी सड़कें बाढग़्रस्त हैं और इसको लेकर स्कूल भी बंद कर दिया गया है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडःनिकाय चुनाव की रणभेरी की आहट आते ही कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

उत्तराखंडःभाजपा के बागी नेता बनेंगे निकाय चुनाव में विभीषण

 

By: Ritu Raj

Related posts

हरियाणा: जिंद और जसिया में रैली को लेकर सरकार ने दिए इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश

Rani Naqvi

यूट्यूब पर हिट हुआ खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह का ‘लहंगा लखनुआ’ सॉन्ग

Aman Sharma

छठ पूजा को लेकर सियासत तेज, बीजेपी ने केजरीवाल के आवास के सामने किया धरना प्रदर्शन, झारखण्ड सरकार ने दी अनु​मति

Trinath Mishra