featured देश वायरल

कोबरा के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25 हजार का जुर्माना

Kobra कोबरा के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, भरना पड़ा 25 हजार का जुर्माना

नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा में एक शख्स को कोबरा के साथ सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। युवक को कोबरा के साथ सेल्फी लेने के कारण 25000 का जुर्माना चुकाना पड़ा। दरअसल वड़ोदरा के एक बिल्डर यशेष बरोत ने पिछले दिनों कोबरा के साथ सेल्फी क्लिक करके फेसबुक पर शेयर कर दी।

Kobra

बस फिर क्या था कुछ ही समय में इसे बेहिसाब लइक्स मिले और लाइक्स के साथ वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद यशेष पर कार्रवाई हुई।

बरोत ने यह पोस्ट तो डिलीट कर दी लेकिन 25 हजार के जुर्माने से वह बच नहीं सका। कोबरा को बचा लिया गया है। बता दें कि वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के तहत कोबरा की ब्रिक्री पर रोक लगी है। यह एक संरक्षित वन्य जीव है।

Related posts

गोरखपुर में बोले योगी, तुलसीदास ने भी कभी अकबर को नहीं माना राजा

kumari ashu

यूपी में 3T का कमाल जारी, अब रह गए सिर्फ इतने सक्रिय कोरोना केस  

Shailendra Singh

मददगार बनकर फिर आईं सुषमा, बच्चे को सर्जरी के लिए किया AIRLIFT

shipra saxena