Breaking News featured देश बिज़नेस भारत खबर विशेष

बैंकें के विलय से नौकरियों के घटने की चिंता से वित्त मंत्री का इंकार, देनी पड़ी ये दलील

finance minister nirmala sitharaman 1567107797 बैंकें के विलय से नौकरियों के घटने की चिंता से वित्त मंत्री का इंकार, देनी पड़ी ये दलील

नई दिल्ली। नौकरियों के जाने की अफवाहों को खारिज करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इससे देश के लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए। बैंकों के विलय से कर्मचारियों की नौकरी जाने के खतरे की चिंता को छोड़कर हमें अपने कार्यों की ओर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा है कि विलय के इन निर्णयों से किसी एक कर्मचारी की भी नौकरी नहीं जाएगी।

सीतारमण ने नौकरी जाने के बारे में बैंक यूनियनों की चिंताओं के बारे में संवाददाताओं से कहा, ‘यह बिल्कुल तथ्यहीन बात है. मैं इनमें से हर बैंक की सभी यूनियनों एवं लोगों को यह आश्वस्त करना चाहती हूं कि वे शुक्रवार को मेरी कही गयी बात को याद करें. जब हमने बैंकों के विलय की बात की तो मैंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि किसी भी कर्मचारी को नहीं हटाया जाएगा। किसी को भी नहीं।’

सीतारमण बैंकों के प्रस्तावित विलय का बैंक के कर्मचारी यूनियनों द्वारा विरोध किये जाने पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रही थीं. निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को दस सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की थी. यह निर्णय देश में मजबूत और वैश्विक पैमाने के बड़े बैंक गठित करने के लक्ष्य से किया गया है. उम्मीद है कि विलय के बाद बनने वाले नए बैंक अर्थव्यवस्था की कर्ज की जरूरतों को पूरा करके मजबूती दूर करने तथा भारत को 5000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य में अधिक मददगार हो सकेंगे।

Related posts

अखिलेश की सख्ती के बाद हरकत में यूपी पुलिस, बुलंदशहर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

bharatkhabar

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 13,405 नए केस, 235 मौतें, संक्रमण दर 1.98%

Neetu Rajbhar

राहुल गांधी को ‘न्याय योजना’ पर पूर्ण भरोसा, मिलेगी युवाओं को राहत होगा न्याय

bharatkhabar