Breaking News उत्तराखंड देश

‘हिल हॉफ मैराथन’ में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर, सरकार का प्रयास ला रही रंग

mansson mairathan ‘हिल हॉफ मैराथन’ में प्रतिभागियों ने दिखाया जौहर, सरकार का प्रयास ला रही रंग

देहरादून। सरकार का प्रयास अब रंग लाने लगी है तमाम प्रकार से खेल भावनाओं और सेहत को ठीक रखने का अभियान तेजी पकड़ रहा है, इसी क्रम में रिलायंस फाउंडेशन, रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन, पहल हिमालया एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से दूसरी मानसून हिल हॉफ मैराथन 2019 का रविवार को चिरबाटिया में सफल आयोजन किया गया। हॉफ मैराथन को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। विभिन्न आयु वर्ग के युवा—युवतियों और महिला—पुरुषों ने मैराथन की विभिन्न कैटेगरी में बढ़ चढ़कर भागीदारी कर अपना दमखखम दिखाया।

बता दें कि ग्रामीणों को खेलों के जरिए स्वस्थ व तंदुरुस्त रहने का संदेश देने के लिए इस प्रकार के अभियान की कोशिशें हो रहीं जिससे आपसी मेलजोल के अवसर भी बना रहे। हाफ मैराथन का यह दूसरा वर्ष था और इस वर्ष इसमें 800 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न कैटेगरी जिनमे 21, 10, 5 किलोमीटर में प्रतिभाग किया। इसके अतिरिक्त गांव की महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया गया।

जखोली विकास खण्ड के चिरविटिया में आयोजित मानसून हॉफ मैराथन दौड का शुभारम्भ विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

इस मैराथन में आर्मी, एस एस बी के जवान, देहरादून, दिल्ली आदि स्थानों से भी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं इसके अतिरिक्त केन्या के एक मैराथन धावक श्री स्टीफेन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। 21 किलोमीटर की दौड़ मैं भी 2 केटेगरी थी जिसमे स्थानीय युवाओं हेतु आयोजित दौड़ में किशन सिंह और ओपन कैटेगरी मैं गड़वाल राइफल के विपिन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें क्रमशः 10,000 एवं 21000 की नगद धनराशि प्रदान की गई। मैराथन दौड़ को दस वर्ग में बांटा गया जिसमें 03 किमी महिला व पुरूष, 05 किमी में महिला व पुरूष वर्ग, 10 किमी महिला व पुरूष जनपद से बाहर के लिये, 10 किलोमीटर महिला व पुरुष गांव के लिये, 21 किमी0 मैराथन दौड गांव के पुरुषव जनपद से बाहर के पुरुष वर्ग के लिये। मैराथन दौड 03 किमी पुरुष वर्ग में खलियाण के दरम्यान सिंह ने प्रथम, त्यूखर के सावन सिंह ने द्वितीय स्थान के साथ ही महिला वर्ग मे मार पोखरी की रेखा देवी ने प्रथम, चिरबटिया की पुरणी देवी ने द्वितीय व बड़ियाद की भगवानी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 05 किमी0 महिला वर्ग में अगस्त्यमुनि की अनीशा ने प्रथम, अगस्त्यमुनि की रूबिया ने द्वितीय व अगस्त्यमुनि की प्रेरणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 10 किलोमीटर दौड बालिका वर्ग में त्युंखर कई ममता ने प्रथम, चिरबाटिया की रीना ने द्वितीय व चिरबाटिया की मनीषा ने तृतीय स्थान, गांव के बालक वर्ग मे चौरा के जयकृत ने प्रथम, जाख के मनोज ने द्वितीय, रुद्रप्रयाग के ऋषभ ने तृतीय, जनपद से बाहर के 10 किलोमीटर बालक वर्ग में पौड़ी के दुब्बल सिंह ने प्रथम, चमोली के विनीत ने द्वितीय व उत्तर प्रदेश के अश्विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 21 किमी0 मैराथन दौड गांव वर्ग मे सेमा भरदार के केशव ने प्रथम, रोखडा के मनमोहन ने द्वितीय व लुंठियाग के रमेश ने तृतीय स्थान के साथ ही जनपद से बाहर के 21 किलोमीटर दौड़ में गढ़वाल राइफल के विपिन ने प्रथम, केन्या के स्टीफेन ने द्वितीय स्थानव गढ़वाल राइफल के राजीव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

चिरबटिया, बजीरा, लुठियाग मारपोखरी, त्युखर व अन्य गांव की महिलाओं ने रस्साकस्सी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान मार पोखरी गांव की महिलाओं ने प्राप्त किया। जिला प्रशासन और विधायक रुद्रप्रयाग की टीम के बीच रस्साकस्सी प्रतियोगिता में दोनों दलों नर रस्सी को अपनी ओर खींचने की ताकत लगाई जिसमे कोई रस्सी को अपनी ओर नही खीेंच पाया व रस्सी टूट गई। जिलाधिकारी व विधायक द्वारा विभिन्न मैराथन दौड में स्थान प्राप्त करने वाले प्रथम विजेता को 21 हजार, द्वितीय को 15 हजार व तृतीय को 10 हजार को चेकदिया गया। इसके साथ ही सभी वर्ग कर प्रथम 10 विजेताओ को ट्रॉफी व मैडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजकुमारी रावत, 10 जैकलाई के लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक, एडीएम अरविंद पांडेय, उपजिलाधिकारी जखोली नागेंद्र सिंह नगन्याल, तहसीलदार जखोली शालिनी मौर्य, जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, निदेशक आरसेटी दिनेश चंद्र, उप क्रीडा अधिकारी महेषी आर्य, कृषि अधिकारी एसएस वर्मा, रिलायंस फाउडेशन के प्रकाश सिंह, दीपा त्रिपाठी, कमलेश,नितिन, राधा, पहल हिमालया के अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा सहित क्षेत्र की जनता उपस्थित थी।

Related posts

डोकलाम विवाद: बिना किसी शर्त भारत को पीछे हटानी होगी सेना- चीन

Pradeep sharma

ध्वनि प्रदूषण करने वालों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की

Rani Naqvi

बारिश की फुहार ने बदला दिल्ली का मिजाज

shipra saxena