Breaking News featured देश

Live Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें देशवासियों को क्या दी सौगात

WhatsApp Image 2021 02 01 at 12.42.24 PM Live Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानें देशवासियों को क्या दी सौगात

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज साल 2021 का पहला बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया। इस बजट को लेकर पूरे देश की निगांहे यहीं टिकी हुई हैं। क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों को बहुत परेशानियों को सामना करना है। जिसके चलते उन्हें लगता है कि इस बार के बजट में उनके लिए कुछ खास होगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में आम लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बजट दिया। जिसके चलते बजट के कुछ बिंदु इस प्रकार हैं।

◼️ जल जीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ खर्च किये जायेंगे।

◼️ पुराने वाहनों के लिए स्क्रेप पॉलिसी आएगी।

◼️अर्बन जन जीवन मिशन लॉन्च किया जाएगा।

◼️कोविड वेक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ खर्च होंगे।

◼️15 सालो के बाद कॉमर्शियल वाहनों के टेस्ट जरूरी।

◼️ 2 दूसरी कोरोना वेक्सीन जल्दी ही आ रही है।

◼️ सभी लोगो को साफ पानी मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य।

◼️ स्वास्थ्य का बजट 2.3 लाख करोड़।

◼️ देश मे 7 मेगा टेक्ष्टाइल पार्क का निर्माण किया जाएगा।

◼️ 112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।

◼️ सभी जिलों में इंटीग्रेटेड लेब का निर्माण किया जाएगा।

◼️ 17 नए पब्लिक हेल्थ यूनिट खुलेंगे। ऑटोमेटेड फिटनेश सेंटर बनाये जाएंगे।

◼️ पूंजीगत खर्च 4.39 लाख करोड़।

◼️ 3500 किमी नए NH का निर्माण किया जाएगा।

◼️ देश मे नए इकोनॉमिक कॉरिडोर बनेंगे।

◼️ बंगाल में कॉरिडोर के लिए 25 हजार करोड़। NHAI में विदेशी निवेश लाएंगे।

◼️ प्रदूषण से लड़ाई के लिए 3 हजार करोड़ रुपये।

◼️ 32 एयरपोर्ट का होगा निर्माण। नई राष्ट्रीय रेल योजनाएं बनेगी।

◼️ 2022 तक 11 हजार किमी सड़क बनवाएंगे।

◼️ 5 ट्रिलीयन डॉलर इकोनॉमी का लक्ष्य।

◼️ बिजली से चलने वाली ट्रेनें 72% बढ़ाई जाएगी।

◼️ सड़क परिवहन मंत्रालय को 1.18 हजार करोड़।

◼️ 27 शहरों में मेट्रो रेल का विस्तार होगा

Related posts

जब बच्चों से सीएम योगी ने पूछा, बताओ मैं कौन हूं…मिला ये जवाब

Nitin Gupta

धर्मांतरणः उमर सहित इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, हुए कई अहम खुलासे

Shailendra Singh

उत्तराखंड की हसीन वादियां में फिर गूंजेगा लाइट, कैमरा, एक्शन, जान्हवी कपूर करेंगी फिल्म की शूटिंग

Rahul