Breaking News featured देश

Live Budget: वित्त मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान, 35,000 करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार

WhatsApp Image 2021 02 01 at 12.18.11 PM Live Budget: वित्त मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान, 35,000 करोड़ रुपये देगी केंद्र सरकार

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते हैं आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया है। जो आम जनता के लिए बहुत ही खुशखबरी वाली खरब लेकर आ रहा है। वित्त मंत्री ने अपने बजट में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना का असर दुनियाभर पर पड़ा है और भारत ने इस महामारी से निपटने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। जिसके चलते उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस बजट में 35,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने स्वाथ्य और हेल्थकेयर सेक्टर के लिए बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये का किया है। क्योंकि साल 2020 में लोगों को कोरोना महामारी के दौरान कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।

बजट पेश करने के दौरान निर्माला सीतारमण ने कोरोना के विरूद्ध दूसरों देशों के लागों को सुरक्षा मुहैया करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के विरूद्ध सुरक्षा मुहैया कराईए पीएम ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ रुपए खर्च किए। इस वित्त वर्ष 2021-22 में सरकार ने 4.39 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा है।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना, तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, चैथा-मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इसके लिए 64 हजार 180 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम डेवलेपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट शुरू करेंगे, जिसमें तीन साल के भीतर 5 लाख करोड़ रुपये के उधारी प्रोजेक्ट हों।

वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़) बनाए जाएंगे। केरल में भी 65 हजार करोड़ रुपये के नेशनल हाइवे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बजट में मुंबई-कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया गया। श्चिम बंगाल में भी कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया। वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया।

इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट में कहा कि राष्ट्रीय रेल योजना 2030 तैयार हो गई है। इस बार कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट रेलवे को दिया गया है। साथ ही कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट के दायरे को बढ़ाने का ऐलान किया गया। बिजली क्षेत्र में सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की स्कीम लॉन्च की जा रही है। बजट में सरकार ने हाइड्रोजन प्लांट बनाने का भी ऐलान किया। इसके साथ ही बिजली क्षेत्र में PPP मॉडल के तहत कई प्रोजेक्ट को पूरा किया जाएगा।

इसके साथ ही उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़ा जाएगा, अभी तक 8 करोड़ लोगों को ये मदद दी गई।  जम्मू-कश्मीर में भी गैस पाइपलाइन योजना की शुरुआत की जाएगी। वहीं वित्त मंत्री ने अपने बजट में भारत में कहा कि मर्चेंट शिप्स को बढ़ावा देने के लिए काम किया जाएगा।  इसके साथ हीशुरू में इसके लिए 1624 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

इसके साथ ही इस बजट में रेलवे, NHAI, एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास अब कई प्रोजेक्ट को अपने लेवल पर पास करने की ताकत होगी। इसके साथ ही WHO के स्थानीय मिशन को भारत में लॉन्च किया जाएगा। देश में कपड़ा उद्योग के उत्पादन और निर्यात में तेजी लाने के लिए 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट भाषण में कहा कि देश में 7 टेक्स्टाइल पार्क बनाए जाएंगे।

इसके साथ ही इस बजट में सभी मजदूरों को न्यूनतम वेतन दिया जाएगा, लेकिन बजट भाषण में व‍ित्त मंत्री की तरफ से विस्तृत ब्योरे की घोषणा नहीं की गई। इसके साथ ही इस बजट में कंपनियों को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। बजट के अनुसार कंपनियों को कई रियायतों को लाभ मिलेगा।

साथ ही इस बार के बजट में भरपूर निजीकरण दिखाई दे रहा है। क्योंकि सरकारी संपत्ति‍यों के अलावा दो सरकारी बैंक, एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी बिकेगी। बीपीसीएल का वि‍निवेश होगा। साथ ही शेयर बाजार झूम उठे, बैंक निफ्टी 1000 अंक ऊपर पहुंच गया है। Sensex 900 अंक और Nifty 252 अंक ऊपर है।

इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक और बड़ी घोषण की है। विदेशी कंपनियों के नियंत्रण वाली कंपनियों की इजाजत। इससे बीमा उत्पादों में इन्नोवेशन को बढ़त, पूंजी की कमी दूर होगी। साथ ही 112 जिलों में पोषण अभियान को और मजबूत बनाया जाएगा।

Related posts

भारतीय वायुसेना के पायलट और देश के नायक अभिनंदन वर्थमान लौटे भारत

bharatkhabar

पीएम मोदी के चौकाने वाले फैसलों में कोई नहीं कर सकता उनका मुकाबला: उमर अब्दुल्ला

Rani Naqvi

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने अमेरिका राजदूत से की बातचीत

rituraj