Breaking News खेल

फीफा विश्वकप : भारतीय टीम दूसरे मैच में 2-1 से हारी, जैक्सन ने किया भारत के लिए पहला गोल

fifa 2017 फीफा विश्वकप : भारतीय टीम दूसरे मैच में 2-1 से हारी, जैक्सन ने किया भारत के लिए पहला गोल

नई दिल्ली। फीफा अंडर-17 विश्व कप के अपने दूसरे मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम की इस हार के बाद टीम के टॉप-16 में जाने की उम्मीद पूरी तरह से खत्म हो गई है। जवाहरलाल स्टेडियम में कोलंबिया ने भारत को हराते हुए इस मैच पर 2-1 के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। मैच  की आखों देखे विश्लेषण की बात करे तो कोलंबिया के पेनालोजो ने 49वें और 83वें मिनट में दो गोल किए। वहीं भारत के लिए विश्प कप का पहला गोल 82वें मिनट में जैक्सन सिंह ने किया।

अपने पहले मैच में संघर्ष करने वाली भारतीय टीम ने इस मैच में काफी मेहनत की थी और पूरे जोश के साथ कोलंबिया की टीम का सामना किया। इस मैच  में जो सबसे खास बात लगी वो थी की जो टीम अमेरिका के खिलाफ खेली थी, उससे ये टीम काफी अलग थी।  टीम का डिफेंस शानदार था. उसने कोलंबिया जैसी मजबूत टीम को पहले हाफ की समाप्ति तक ज्यादा मौके नहीं दिए और अपने ऊपर हावी भी नहीं होने दिया. कोलंबिया ने जो दो मौके बनाए उन्हें भारतीय गोलकीपर धीरज सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन से नकार दिया। fifa 2017 फीफा विश्वकप : भारतीय टीम दूसरे मैच में 2-1 से हारी, जैक्सन ने किया भारत के लिए पहला गोल

बता दें कि 16वें मिनट में अभिजीत सरकार भारत के लिए विश्व कप में पहला गोल दागने से बेहद करीब आकर चूक गए, उन्हें  दो कोलंबियाई खिलाड़ियों को छकाते हुए अभिजीत ने सीधा शॉट गोलपोस्ट पर दागा, लेकिन विपक्षी गोलकीपर केविन मिएर ने शानदार बचाव करते हुए अभिजीत से ये सुनहरा मौका छीन लिया। दूसरा मौका राहुल ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में बनाया. जैकसन ने कोलंबियाई खिलाड़ियों से बड़ी चतुराई से गेंद ली और गेंद को आगे बढ़ा दिया. गेंद राहुल के पास पहुंची जिन्होंने बेहतरीन शॉट खेला, लेकिन गेंद पोल से टकरा कर वापस आ गई और भारत के प्रशंसकों को निराशा हाथ लगी.

36वें मिनट में कोलंबिया के बेहतरीन खिलाड़ी कैमपाज ने भारतीय खेमे में आक्रामण किया, लेकिन धीरज ने उनके शॉट को गोलपोस्ट के अंदर नहीं जाने दिए. छह मिनट बाद यादिर मेनेसेस ने बॉक्स के बाहर से गेंद को नेट में डालना चाहा. इस बार भी घीरज उनकी राह में बाधा बने. धीरज ने अपनी बाईं तरफ फुल स्ट्रैच डाइव मारते हुए एक बार फिर अपनी टीम को पीछे होने से बचा लिया.

दूसरे हाफ में आते ही कोलंबिया ने 1-0 की बढ़त ले ली. पेनालोजा ने भारत के बॉक्स एरिया से गेंद ली और पैरों की कलाबाजी दिखाते हुए अपने लिए जगह बनाई और फिर गोलपोस्ट के बाएं कोने में गेंद को डाल अपनी टीम का खाता खोला.हालांकि इसके बाद भी भारत ने हार नहीं मानी और न ही दबाव में आई. उसने प्रयास जारी रखे और कोलंबिया को बढ़त का ज्यादा फायदा नहीं उठाने दियाकोलंबिया बढ़त लेने के बाद भी ज्यादा मौके नहीं बना पाया. मैच खत्म होने में आठ मिनट का समय बाकी था तभी ऐसा हुआ जिसने स्टेडियम में मौैजूद दर्शकों को अपनी सीट से उठा दिया. जैक्सन ने विश्व कप में भारत के लिए पहला गोल मार दिया था और स्कोर लाइन ने 1-1 की बराबरी बता दी थी.

 

Related posts

झारखंड में जघन्य घटना, कुल्हाड़ी से परिवार के 5 लोगों को काट डाला

Trinath Mishra

बीकानेर जमीन घोटालाः ED ने की वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

kumari ashu

दिल्ली हिंसा को लेकर PFI के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 9 राज्यों में हो रही रेड

Trinath Mishra