Breaking News बिहार राज्य

बेनामी संपत्ति के मामले में वाड्रा से भी आगे निकले लालू : सुशील

nitish and lalu बेनामी संपत्ति के मामले में वाड्रा से भी आगे निकले लालू : सुशील

पटना। बेनामी संपत्ति मामले में फंसे लालू परिवार पर एक बार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला बोला है। मोदी ने सोनिया गांधी के जमाई राबर्ट वाड्रा का नाम लेते हुए कहा कि लालू यादव तो बेनामी संपत्ति के मामले में राबर्ट वॉड्रा से भी आगे निकल गए है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू परिवार को हर आदमी मुफ्त में अपनी जमीन दे रहा है। जैसे सुभाष चौधरी ने मुफ्त में मीसा भारती को जमीन दी।nitish and lalu बेनामी संपत्ति के मामले में वाड्रा से भी आगे निकले लालू : सुशील

 

उन्होंने कहा कि लालू परिवार के बारे में हर दस दिनों में कुछ न कुछ जानकारी मिल ही जाती है। दस्तावेजों को दिखाते हुए कहा कि साल 1993 में सुभाष चौधरी के नाम पर जमीन खरीदी गई थी। मोदी ने कहा कि आठ नवम्बर 1993 को संजीव और राजीव ने सुभाष चौधरी को जमीन बेची थी।

सुशील मोदी ने राबड़ी देवी पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर सुभाष चौधरी ने किसी राजनेता को जमीन क्यों दी। उन्होंने राबड़ी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लगता राबड़ी ने सुभाष की कोई मदद की होगी। उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो उन्हें दस्सावेज ले हैं वे उन्हें आयकर विभाग को सौंपेंगे,ताकि आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जा सके।

Related posts

गौतम गंभीर ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- किसान तो सिर्फ बहाना है, पंजाब की सियासत में आना है!

Trinath Mishra

यूपी सरकार साक्षी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से करेगी सम्मानित

bharatkhabar

उत्तर प्रदेशः एक युवक ने घर में सो रही नाबिलिग के साथ किया दुष्कर्म

mahesh yadav