featured Breaking News देश

बीकानेर जमीन घोटालाः ED ने की वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

robert बीकानेर जमीन घोटालाः ED ने की वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के नजदीकियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। खबर के अनुसार ये छापेमारी हरियाणा के फरीदाबाद में हुई है जिन लोगों के खिलाफ छापेमारी हुई उनके नाम अशोक कुमार और महेश नागर बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दोनों के बीच में हुए किसी जमीनी सौदे को लेकर ईडी ने छापेमारी की है।

robert vadra बीकानेर जमीन घोटालाः ED ने की वाड्रा के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी

वाड्रा की कंपनी ने महेश नागर को जमीन की खरीद फरोख्‍त की पावर ऑफ अटार्नी सौंपी थी। बता दें कि अशोक कुमार ड्राइवर के तौर पर महेश नागर के यहां था और दोनों ही एक ही गांव के हैं।

क्या है बीकानेर जमीन घोटाला

गौरतलब है कि यह मामला बीकानेर में स्काईलाइट कंपनी के माध्यम से जमीन-खरीद फरोख्त का है। इस कंपनी में राबर्ट वाड्रा और उनकी मां मोरीन वाड्रा निदेशक हैं। ऐसा माना जाता है कि इस कंपनी के बाद वाड्रा की कंपनी से एलीजिनी फिनलेज नाम की कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये में जमीन खरीदी थी जबकि वाड्रा ने मात्र 79 लाख में जमीन खरीदी थी।

Related posts

देश में कोरोना के 24 घंटों में सामने आए 3967 नए केस, संक्रमित लोगों की संख्या 81,000 के पार

Rani Naqvi

BSF में निकली भर्ती, 23 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकेंगे अप्लाई, 10वीं पास युवा भी भर सकते है फॉर्म

Rahul

29 अक्टूबर को होगा भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन

Rani Naqvi