featured खेल

फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला, फ्रांस व अर्जेंटीना में खिताबी भिड़ंत

untitled design 32 1671125820 फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला, फ्रांस व अर्जेंटीना में खिताबी भिड़ंत

फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला होने वाला है। इस खिताबी मुकाबले के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस फ्रांस का सामना दो बार की विजेता अर्जेंटीना से होगा। ये मुकाबला कतर के लुसैल स्टेडियम में होगा।

ये भी पढ़ें :-

IND vs BAN Test Match: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

ये खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा। फ्रांस को जिताने का जिम्मा स्टार स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे और ओलिवर जिरूड जैसे खिलाड़ियों के कंधों पर होगा। वहीं, अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी फाइनल मैच को जीतकर विश्व कप से खिताबी जीत के साथ विदाई लेना चाहेंगे।

untitled design 32 1671125820 फीफा विश्व कप का आज फाइनल मुकाबला, फ्रांस व अर्जेंटीना में खिताबी भिड़ंत

मेसी का होगा आखिरी विश्व कप मैच
आपको बता दें कि मेसी का यह आखिरी विश्व कप मैच होगा। मेसी कई वर्षों से विश्व कप की ट्रॉफी जीतने का अपना सपना संजोए हैं और इस बार उनके पास इस ट्रॉफी को पाने का यह आखिरी मौका है। मेसी के सामने मौजूदा चैंपियन और मजबूत टीम फ्रांस है जिसे हराना उनके लिए आसान नहीं रहेगा।

दोनों टीमों ने दो-दो बार जीती ये ट्रॉफी
दोनों टीमें दो-दो बार यह ट्रॉफी जीत चुकी हैं। अर्जेंटीना ने 1978 और 1986, जबकि फ्रांस ने 1998 और 2018 में यह खिताब जीता था। अर्जेंटीना के पास 36 साल बाद पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी हासिल करने का मौका है। वहीं, फ्रांस लगातार दूसरी बार खिताब जीतने से एक कदम दूर है।

Related posts

Vikram S Launched: श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया देश का पहले निजी रॉकेट विक्रम-एस

Rahul

सीएम रावत ने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा

Rani Naqvi

जानिए रुद्राभिषेक और जलाभिषेक का अंतर, क्या है 108 दानों की माला का रहस्य

Aditya Mishra