featured देश राज्य

पुलवामा में आतंकियों ने किया पुलिस लाइन पर हमला, दो जवान शहीद

fidayeen, attack, crpf, police personnal injured, pulwama, jaish mohammad

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन आतंकियों ने इस बार पुलिस लाइन को अपना निशाना बनाया है। उन्होंने पुलिस लाइन पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं। जबकि CRPF के चार जवानों समेत पांच लोग भी घायल हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने आतंकियों को रोकते हुए मोर्चा संभाला। हमले के बाद इलाके में गोलीबारी लगातार जारी है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पुलवामा में हमले के बाद इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई। जहां गोलीबारी जारी है वहां से सुरक्षा बलों ने 36 परिवारों को निकाला है।

fidayeen, attack, crpf, police personnal injured, pulwama, jaish mohammad
fidayeen attack pulwama

बता दें कि घटना शनिवार की है पुलिस के सूत्रों का कहना है कि जानकारी मिली थी कि हमले से पहले कुछ संदिग्धों को पुलिस लाइन इलाके में देखा गया था। जिसके बाद उन्होंने एक साथ पुलिस लाइन और सुरक्षाबलों पर गोली बरसाना शुरू कर दिया। इस हमले जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। हमलावर अभी भी वहीं छुपे हुए हैं। पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हमले घायल हुए जवानों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस बल आतंकियों की तलाश करने के लिए बिल्डिंग को खाली करा रहे हैं।

Related posts

कृषि कानूनः सरकार के समर्थन में आया IMF, नए कानून को बताया बिचौलियों की भूमिका को कम करेंगे वाला

Aman Sharma

आशीष नेहरा आरसीबी के गेंदबाजी और कर्स्टन बल्लेबाजी कोच

Rani Naqvi

युवाओं को वैक्सीनेशन को लेकर यूपी सरकार की विशेष योजना, जानिए क्या है तैयारी

Aditya Mishra