featured देश राज्य

बीफ पार्टी और किस इवेंट आयोजित करने वालों को वेंकैया नायडू ने दी नसीहत

venkaiah naidu

मुबंई। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने सोमवार को बीफ पार्टी और किस इवेंट आयोजित करने वालों को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीफ खाना है तो खाएं लेकिन इसमें त्यौहार मनाने की क्या जरूरत है। साथ ही उन्होंने संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरू को फांसी दिए जाने के विरोध में कार्यक्रम करने वालों की भी निंदा की है। वेंकैया नायडु ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि आप बीफ खाना चाहते हैं तो खाइए। लेकिन इसके फेस्टिवल का आयोजन क्यों कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला किस को लेकर है अगर आप किस करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी फेस्टिवल या किसी का इजाजत की क्या जरूरत है।

venkaiah naidu
venkaiah naidu

बता दें कि इस दौरान उपराषट्रपति ने अफजल गुरू का भी जिक्र करते हुए कहा कि इसके बाद आप अफजल गुरू को ले लीजिए। कुछ लोग उसका नाम जप रहे हैं। ये क्या हो रहा है। उसने हमारी संसद को धमाके में उड़ाने की कोशिश की थी। उपराष्ट्रपति मुंबई स्थित आरए पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड इकॉनमिक्स के प्लैटिनम जुबली प्रोग्राम में बोल रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम में मौजूद पैरंट्स, टीचर्स और स्कूल के लोगों से कहा कि वे घर और कॉलेज में माहौल को तनाव रहित बनाएं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ पैरंट्स अपने बच्चे की क्षमता को समझ नहीं पाते हैं।

वहीं केंद्र में मंत्री रहने के दौरान चल रहे बीफ विवाद पर भी वेंकैया का बयान आया था। उन्होंने कहा था कि वह खुद भी मांसाहारी हैं और सबको अपनी पसंद का भोजन करने का हक है। उन्होंने कहा था, ‘मैं मांसाहारी हूं। मुझे कभी भी किसी ने भी कुछ भी खाने से नहीं रोका है। भोजन व्यक्तिगत पसंद की चीज है।

Related posts

कोरोना के बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों को लगा सबसे बड़ा झटका..

Rozy Ali

तिरुमाला मंदिर में गैर हिंदुओं का जाना वर्जित, 44 गैर हिंदू छोड़ेंगे मंदिर की नौकरी

Breaking News

संसद सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने गुरुवार को बुलाई रणनीतिक बैठक

Rani Naqvi