featured देश राज्य

PNB घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी पर वार

rahul gandhi

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा कि कहां है वो देश का चौकीदार जो ये कहता है कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा। ये तो सभी जानते हैं कि पीएनबी घोटाले के बाद से ही राजनीति गर्माई हुई है। बीजेपी का कहना है कि ये घोटाला कांग्रेस के समय का है और कांग्रेस लगातार पीएनबी घोटाले को लेकर बीजेपी को घेरे हुए है। कांग्रेस बीजेपी पर रोज निशाने साध रही है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए ट्विट कर लिखा कि पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार. कहाँ है ‘न खाऊँगा, न खाने दूँगा’ कहने वाला देश का चौकीदार?.” उन्होंने आगे लिखा, “साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए, वो किसके हैं वफादार।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि मोदी सरकार के नीतियों की आलोचना करने वाले बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हे प्रधान सेवक, हे प्रधान रक्षक! चौकिदारे वतन। लोगों ने दिन-दहाड़े घोटाला कर देश से बाहर भाग गए। वाह जी वाह. बल्ले बल्ले. क्या हम इस घटना के लिए माननीय पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर आरोप लगा सकते हैं क्योंकि उन्होंने एयलाइनंस को इंटरनेशनल ऑपरेशन लाइसेंस दिया था।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस घोटाले में कांग्रेस और बीजेपी दोनो पर हमला बोला था। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पीएनबी स्कैम 2011 में चालू हुआ, आज तक चल रहा है। बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगा रही है और कांग्रेस बीजेपी पर सच ये है कि कांग्रेस के समय के सारे घोटाले आज भी चल रहे हैं। पहले कांग्रेस कमाती थी, अब उन्ही घोटालों से भाजपा कमाती है। इसलिए आज तक बीजेपी ने किसी भी घोटाले में एक भी कांग्रेस वाले को जेल नहीं भेजा।

Related posts

ऋषिकेश में दो बहनों से दुष्कर्म और हत्या करने वाले दोषी को मिली सजा-ए-मौत

rituraj

दलाई लामा के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत को दी धमकी

kumari ashu

“रिक्शा में लाश”चार कंधे भी ना मिल पाये इस लाश को 

Rani Naqvi