featured देश

कोरोना के बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों को लगा सबसे बड़ा झटका..

Air India को बेचने की प्रक्रिया शुरू कोरोना के बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों को लगा सबसे बड़ा झटका..

कभी देश की शान कहे जाने वाली एयर इंडिया का कुछ समय से बुरा समय चल रहा है। जिसकी वजह से एयर इंडिया के कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर तलवार लटक गई है। आपको बता दें, एयर इंडिया की कोरोना से पहले से ही बुरी स्थिति चल रही थी। लेकिन कोरोना ने एयर इंडिया का जैस दम ही निकाल दिया है।

india airline कोरोना के बीच एयर इंडिया के कर्मचारियों को लगा सबसे बड़ा झटका..
बिगड़ते हालातों को देखते हुए एयर इंडिया की तरफ से कर्मचारियों को बड़ा झटका दे दिया है।एयर इंडिया ने तमाम कर्मचारियों के वेतन में भारी कटौती करते हुए कर्मचारियों की संख्या में कटौती, बिना वेतन के अनिवार्य अवकाश और कर्मचारियों की सभी श्रेणियों में कुल आमदनी में कटौती कर दी गई है। ये फैसला कंपनी के अध्यक्ष की तरफ से लिया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-high-court-has-closed-89-app-for-the-army/
इसकी खबर की जानकारी टाइम्स, ऑफ इंडिया के सीनियर पत्रकार तरून शुक्ला ने दीय़एयर इंडिया के इस फैसले हजारों कर्मचारियों के जीवन पर प्रशन चिन्ह लगा दिया है।

Related posts

आपकी हर परेशानी का जवाब देगा ‘H2 लाइफ फाउंडेशन’

shipra saxena

जम्मू कश्मीर में आपरेशन ऑल आउट जारी, दोबारा फायरिंग शुरू

Ravi Kumar

मध्यप्रदेश आंदोलन। मंदसौर जाने के लिए दिल्ली से रवाना हुए राहुल गांधी

Rani Naqvi