featured बिज़नेस

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी शुरू , 20 दिन बाद बढ़े दाम

petrol rate पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी शुरू , 20 दिन बाद बढ़े दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी शुरू हो गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पिछले दिनों कच्चे तेल में रही तेजी के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम 20 दिन बाद बढ़े हैं, जबकि डीजल के दाम में तीन दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़ोतरी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। डीजल फिर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में छह पैसे, जबकि चेन्नई में सात पैसे लीटर महंगा हो गया है।

petrol new पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से बढ़ोतरी शुरू , 20 दिन बाद बढ़े दाम

 

बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल का दाम 22 जनवरी को बढ़कर 71.27 रुपए प्रति लीटर हो गया था, जो कि इस साल अब तक का उच्चतम स्तर है, उसके बाद से दाम घटने का सिलसिला जारी रहा। डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार वृद्धि हुई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में सोमवार को पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 70.33 रुपए, 72.44 रुपए, 75.97 रुपए और 73 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के भाव वृद्धि के बाद क्रमश: 65.62 रुपए, 67.40 रुपए, 68.71 रुपए और 69.32 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

Related posts

नहीं रही चादंनी,54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

Vijay Shrer

कोरोना ने छीन ली बेटियों की खुशियां..

Mamta Gautam

मनमोहन ने मोदी से ज्यादा विदेश यात्रा की थी : शाह

bharatkhabar