featured यूपी

कोरोना ने छीन ली बेटियों की खुशियां..

marrige 1 कोरोना ने छीन ली बेटियों की खुशियां..

कोरोना ने पूरी दुनिया की रफ्तार को थाम कर रख दिया है। कोरोना के चलते इस बार यूपी में बेटियों का सामूहिक विवाह सम्पन्न नहीं हो पा रहा है। जिसकी वजह से बेटियों की खुशियों पर ग्रहण लग गया है। और ये सब इसलिए हो रहा है। क्योंकि इस साल सीएम सामूहिक विवाह से अनुदान नहीं मिल पाया है। इस साल सरकार की तरफ से इन गरीब बेटियों की शादी के लिए किसी भी तरह का बजट पास नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से गरीब परिवार की बेटियों की शादी नहीं हो सकी है।

marrige 2 कोरोना ने छीन ली बेटियों की खुशियां..
इतना ही नहीं बिगड़ते हालातों के देखते हुए विवाह अनुदान के लिए भी आवेदन नहीं लिये जा रहे हैं। और ऐसा अफसरों ने सिर्फ इसलिए किया है। क्योंकि उनके पास पैसे नहीं हैं। इन सब के चलते कई जिलों में योजना की वेबसाइट महीनों से बंद पड़ी हैं।

https://www.bharatkhabar.com/mystery-of-bhangarh-fort-and-its-ghost/

सामूहिक विवाह का बजट न आने से लोग इसे तानाशाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि, राज्य में समाज कल्याण के कार्य रोक दिये गये हैं।

Related posts

अपराध के नए रिकॉर्ड बनाने में लगी सपा और बसपाः मौर्य

kumari ashu

BSF हेडक्वार्टर में फायरिंग, जवान ने 4 साथियों को मारी गोली फिर खुद की आत्महत्या

Saurabh

आंधी-बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से यूपी में जारी ऑरेंज अलर्ट

Shubham Gupta