Breaking News featured देश मनोरंजन

नहीं रही चादंनी,54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

10sridevi6 नहीं रही चादंनी,54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन
नई दिल्ली। बॉलीवुड की चांदनी ने सबको अलविदा कह दिया है। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। दुबई में एक परिजन के शादी समारोह में शामिल होने गई अभिनेत्री को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और बॉलीवुड की चांदनी सबको सदमे में डालकर इस दुनिया से रुकसत हो गई। इसे किस्मत का लेखा ही कहेंगे की अपनी जिस बेटी की फिल्म के लिए उन्होंने खुद को तैयार कर लिया था अब वो उसे फिल्मी पर्दे पर उभरती हुई नहीं देख पाएंगी क्योंकि नियति ने उनसे ये अधिकार छिनते हुए उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है। अपनी गजब की खुबसुरती के लिए सबके दिलों पर बिजली गिराने वाली दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिल में जो अपनी छाप छोड़ी है उसे शायद कोई पूरा नहीं कर पाएगा।
10sridevi6 नहीं रही चादंनी,54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

श्रीदेवी के निधन से पूरे देश समेत बॉलीवुड में दुख की लहर दौर पड़ी है। बालीवुड अभिनेता अमोल पालेकर ने ट्वीट कर अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में श्रीदेवी का जाना दुख की बात है। जावेद अख्तर ने लिखा क्या प्रतिक्रिया दूं कुछ समझ में नहीं आ रहा। पीएम मोदी ने भी इस दिलकश अदाकारा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ‘सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी की असामयिक मृत्यु से दुखी हूं। वह फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी कलाकार थीं, जिनके लंबे करियर में विविध और यादगार भूमिकाएं शामिल हैं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।’ इसी के साथ राष्ट्रपति ने भी अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मेरी संवेदनाए उनके परिवार के साथ है।

Related posts

पहले दूल्हे को पहनाई वरमाला और दूसरे दूल्हे के साथ रचाई शादी, यहां पढ़ें अजब शादी के गजब किस्से

Shailendra Singh

लखनऊ: वसीम रिजवी पर दुष्‍कर्म का मुकदमा दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

Shailendra Singh

10 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul