featured बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव : 24 अक्‍टूबर से उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी की साझा रैलियां

upendar-khushwa

पटना –बिहार में चुनावी रैली की शुरुआत हो चुकी है। सभी पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार किये जा रहे है। इस बीच एक ताजा जानकारी सामने आई है। जिसके मुताबिक, ग्रैंड यूनाइटेड सेक्युलर फ्रंट (GUSF) के उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा और एआईएमआईएम के सदर और सांसद असद्दुदीन ओवैसी साझा रैली करेगी।

इसकी जानकारी रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मलिक ने यह जानकारी दी है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से बिहार में चुनावी माहौल गरम है। राज्य में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू-भाजपा की सरकार है। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा। याद हो कि तीन चरणों में बिहार में विधानसभा चुनाव होगा। पहला चरण 28 अक्टूबर, दूसरा चरण 3 नवंबर और तीसरा चरण 7 नवंबर को होगा। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगा।

24 अक्‍टूबर से उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी की साझा रैलियां –
पहले चरण के लिए उपेंद्र कुशवाहा और असद्दुदीन ओवैसी 24 व 25 अक्‍टूबर को साझा रैली करेगी। दूसरे व तीसरे चरण के लिए तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा। मलिक ने बताया कि कुशवाहा व ओवैसी की साझा रैली की शुरुआत कुर्था से होगी। 24 अक्‍टूबर को दोनों नेता सुबह 10:00 बजे कुर्था में साझा चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

समय और जगह –
– कुर्था में चुनावी रैली बह 10:00 बजे।

– भभुआ में चुनावी रैली बह 11:00 बजे।

– बक्सर में चुनावी रैली बह 12:00 बजे।

– दिनारा में चुनावी रैली बह 1:00 बजे।

– नौखा में चुनावी रैली बह 2:00 बजे।

– अरवल में चुनावी रैली बह 3:00 बजे।

– अंतिम चुनावी सभा ओबरा में होगी। ओबरा की सभा के बाद दोनों नेता पटना लौट आएंगे।

25 अक्तूबर का कार्यक्रम –
25 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे पहली चुनावी सभा शेखपुरा में होग। उसके बाद मुंगेर (11 बजे), तारापुर (12 बजे), सुलतानगंज (1 बजे) और बांका में दो बजे उपेंद्र कुशवाहा व असद्दुदीन ओवैसी सभा का संबोधित करेंगे।

Related posts

जानिए कितनी शक्तिशाली है मिटिऑर और स्कैल्प मिसाइल, दुश्मन को दूर से ही मार गिराएंगी

Rani Naqvi

बीजेपी के दिग्गज नेता पीएम मोदी की मन की बात के साथ गुजरात में करेंगे चाय पर चर्चा

Rani Naqvi

Prayagraj: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का मामला आया सामने, DL देख चौंक गए दरोगा

Aditya Mishra