Breaking News उत्तराखंड धर्म पर्यटन

बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार, जानेें किन-किन चरणों में होगा पूरा, पर्यटन सचिव ने दी जानकारी

f468b148 9df2 4d5d a8a5 a8a1ef647410 बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान तैयार, जानेें किन-किन चरणों में होगा पूरा, पर्यटन सचिव ने दी जानकारी

उत्तराखंड। बदरीनाथ महानिर्माण के विषण् में आज पर्यटन-धर्मस्व एंव संस्कृति सचिव दिलीप जावलकर ने स्थानीय व्यापारियों एंव तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं एंव शंकाओं का निवारण किया। इसी के साथ बदरीनाथ मास्टर प्लान को केंद्र सरकार के सहयोग से पूरा कराने बात कहीं। महानिर्माण पर 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित हुआ है। जिससे स्थानीय लोगों को फायदा पहुंचेगा और बदरी धाम में यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी। यात्री सुविधाओं हेतू मास्टर प्लान तीन चरणों में प्रस्तावित है।

बता दें कि भगवान शिव के धाम बदरीनाथ धाम को और सुदर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 424 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया है। इस अवसर पर पर्यटन सचिव ने कहा कि बदरीनाथ महानिर्माण योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लागू हो रही दूरदर्शी योजना है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बदरीनाथ धाम को अधिक आध्यात्मिक नगरी के रूप में सुविधा संपन्न बनाने हेतू मास्टर प्लान को लागू किए जाने के लिए प्रतिवद्धता जताई है। पहले चरण में शेष नेत्र और बदरी झील का सौंदर्यीकरण शामिल है। दूसरे चरण में बदरीनाथ धाम परिसर तथा आसपास के स्थलों का सौंदर्यीकरण तथा विस्तारीकरण होना है। वहीं तीसरे चरण में शेष नेत्र बदरीनाथ मंदिर तक आस्थापथ निर्माण प्रस्तावित है। पर्यटन सचिव ने मंदिर के दर्शन किए और व्यवस्थओं का निरीक्षण किया। बैठक के पश्चात दिलीप जावलकर ने मंदिर के निकटवर्ती स्थनों नारायण पर्वत, मातामूर्ति मार्ग, ब्रह्मकपाल, तप्तकुंड क्षेत्र, बामणी गांव मार्ग आदि मार्गो पर पैदल चलकर अवलोकन किया।

इस मौके पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उप जिलाधिकारी अनिल चन्याल, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, बदरीनाथ नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सुनिल पुरोहित, नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा, व्यापार सभा के विनोद नवानी आदि लोग मौजूद रहे। वहीं बीते रविवार 18 अक्टूबर को पर्यटन सचिव ने तुंगनाथ में एशियन डेवलपमेंट बैंक की सहायता से चल रहे अविस्थपन विकास कार्यों का निरीक्षण किया। रविार को मंडल(चमोली) जड़ी-बूटी शोध विकास संस्थान के कार्यो का भी निरीक्षण किया। सोमवार सायंकाल बदरीनाथ पहुंचकर बदरीनाथ मास्टर प्लान के संबंध में अधिकारियों से फीडबैक लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सांय पर्यटन सचिव टिंवर सेण के लिए रवाना हो गए। देवस्थानम के मीडिया प्रभारी डा. हरिश गौड़ ने बताया कि टिंबर सेण को उत्तराखंड का अमरनाथ कहा जाता है। यहां बाबा अमरनाथ की तरह बर्फ के शिवलिंग के दर्शन होते हैं।

Related posts

अम्मा को अंतिम विदाई, शव को दफनाया गया

Rahul srivastava

जल्द बदलेगी अल्मोड़ा बाजार की तस्वीर, जिला अधिकारी ने भेजा प्रस्ताव

Rahul

प्रेमी संग अपनी पत्नी को किया मौत के हवाले , वारदात को अंजाम देकर पति हुआ फरार

Aman Sharma