featured देश

राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

supreem court 1 राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ 10 जनवरी से मामले की सुनवाई करेगी। यह पीठ अभूतपूर्व होगी क्योंकि इसमें वर्तमान चीफ जस्टिस और वरिष्ठता के आधार पर भावी चार चीफ जस्टिस शामिल हैं।

भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार पांच लोगों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज
राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

इन जजों के हवाले विवाद का फैसला

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं। मामले में पांच सदस्यीय पीठ का गठन पूर्व जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के उस फैसले के विपरीत है, जिसमें उन्होंने मामले को पांच सदस्यीय पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया था।

कल सुबह 10:30 बजे होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्षकारों ने इस मामले को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजने का स्वागत किया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 2010 में 2.77 एकड़ वाली विवादित जगह को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बांटने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 14 अपील दायर की गई है। पिछले वर्ष जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो मुस्लिम पक्षकारों की ओर से मांग की गई कि इस मसले को संविधान पीठ के पास भेजा जाना चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में फैसला के महज कुछ महीनों बाद देश में लोक सभा चुनाव है। जाहिर सी बात फैसले का असर इन चुनावों पर जरूर पड़ेगा।

Related posts

महाशिवरात्रि पर सीएम योगी ने की भगवान भोलेनाथ की पूजा, अखिलेश, मायावती ने दी बधाई

Neetu Rajbhar

शराब की दुकानों पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, कारोबारियों में मचा हड़कंप

Aman Sharma

एशिया कपःटीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ मध्यक्रम बल्लेबाजों को आजमाएगी

mahesh yadav