शराब की दुकानों पर पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, कारोबारियों में मचा हड़कंप

सोनभद्र से परवीन पटेल की रिपोर्ट
सोनभद्र। आज के समय में लोगों ने शराब को अपना शौक बना लिया है। अधिकतर लोग शराब जैसे मादक चींज के सेवन को अपना शौक बना लेते हैं। जिसके चलते आए दिन देश ही किसी न किसी हिस्से से शराब की वजह से मौत होने का मामला सामने आता ही रहता है। लोग शराब की आड़ में लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी बीच बीते कल बुलंदशहर में भी जहरीली शराब के सेवन से मौत होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई। और अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी करने लगी। पुलिस और आबकारी की इस छापेमारी के बाद शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इसके साथ ही सोनभद्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई है।
इन जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी-
बता दें कि लोगों ने शराब के जरिए जल्दी पैसा कमाने का रास्ता ढूंढ निकाला है। क्योंकि जिन लोगों को शराब की लत लग चुकी है, उन्हें हर हाल में शराब चाहिए होती है। जिससे कुछ शरारती तत्व पैसा कमाने के चक्कर में उनकी जिंदगियों से खेल जाते हैं। नकली शराब बनाने के लिए ये लोग कई तरह की विषेली चीजों का प्रयोग करते हैं। इसके साथ ही इन लोगों के हिसाब से लोगों की जिंदगी तिनके के समान हो गई। फूंक मारकर उड़ा दो। इसी बीच बुलंदशहर में जहरीली शराब की वजह से हुई मौत से राज्य की पुलिस अलर्ट हो गई है। जिसके चलते आज सोनभद्र में डीएम व एसपी के आदेश के बाद जगह-जगह छापेमारी की गई। आबकारी व पुलिस ने सयुक्त रूप से शराब के दुकानों में छापा मारा। सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, चोपन, कोंन क्षेत्रो में पुलिस और आबकारी टीम द्वारा छापेमारी की गई है।