featured देश

राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

supreem court 1 राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन कर दिया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ 10 जनवरी से मामले की सुनवाई करेगी। यह पीठ अभूतपूर्व होगी क्योंकि इसमें वर्तमान चीफ जस्टिस और वरिष्ठता के आधार पर भावी चार चीफ जस्टिस शामिल हैं।

भीमा कोरेगांव केस में गिरफ्तार पांच लोगों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज
राम मंदिर : सुनवाई के लिए किया गया पांच सदस्यीय संविधान पीठ का गठन, कल होगी सुनवाई

इन जजों के हवाले विवाद का फैसला

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा पीठ में जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ हैं। मामले में पांच सदस्यीय पीठ का गठन पूर्व जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के उस फैसले के विपरीत है, जिसमें उन्होंने मामले को पांच सदस्यीय पीठ के पास भेजने से इनकार कर दिया था।

कल सुबह 10:30 बजे होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार को सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई होनी है। मुस्लिम पक्षकारों ने इस मामले को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजने का स्वागत किया है। गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वर्ष 2010 में 2.77 एकड़ वाली विवादित जगह को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बांटने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ 14 अपील दायर की गई है। पिछले वर्ष जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तो मुस्लिम पक्षकारों की ओर से मांग की गई कि इस मसले को संविधान पीठ के पास भेजा जाना चाहिए। आपको बता दें कि इस मामले में फैसला के महज कुछ महीनों बाद देश में लोक सभा चुनाव है। जाहिर सी बात फैसले का असर इन चुनावों पर जरूर पड़ेगा।

Related posts

ले.जन.एएस लांबा, ले.जन.ओपी कौशिक व पूर्व रॉ चीफ श्री आलोक जोशी ने किया किया राज्य स्थापना कार्यक्रम प्रतिभाग

Rani Naqvi

केंद्रीय गृह सचिव ने अफवाह फैलाने वाले संदेशों को हटाने के संबंध में सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा की

mahesh yadav

नाटिंघम टेस्ट: शतक से चूके कप्तान विराट, टीम का स्कोर 300 के पार

mahesh yadav