यूपी

कार की टक्कर से पिता की मौके पर मौत, बेटा घायल

Father, dies, due to collision,car, son injured, traffic signals, traffic speed,

हरदोई। जनपद में वाहनों की रफ्तार का कहर घर-घर के जनमानसों को अपना शिकार बनाता जा रहा है। हर चौराहे पर ट्रेफिक सिगनल ना होने के कारण लोग वाहनों की स्पीड को बढ़ाते जा रहे है फिर जिससे आम लोग इसका शिकार हो रहे है तथा सूबे के हर जिले में इनटरसैपटर (वाहनों की रफ्तार नापने वाली गाडी) की गाडी होने के बावजूद भी ट्रफिक पुलिस कर्मी उस गाडी को अपनी डियूटी में तैनात करके ना तो वाहनों की स्पीड चैक करके उनका चलान करते है और ना ही ट्रफिक पुलिस कर्मी खुद ही ट्रेफिक सिगनल पर तैनात होते है। ऐसा ही एक वाहनों की रफ्तार के कारण शिकार होने का मामला सामने आया है।

Father, dies, due to collision,car, son injured, traffic signals, traffic speed,
road accident

 

आपको बता दें कि हरदोई जनपद में शहर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम से साईकिल सवार पिता अपने बीमार बेटे को दवा दिलाकर ले जा रहे थे कि अचानक रास्ते में तेज रफ्तार से जा रही एक कार ने इनको टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पिता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई व उसका पुत्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल पुत्र के नजदीकी अस्पताल ले गए।

थाना कोतवाली देहात के नीर गांव निवासी शौकत अली अपने बीमार बेटे गुफरान को एक प्राइवेट नर्सिंग होम से दवा दिलाकर उसको साईकिल पर बैठाकर वापस घर जा रहे थे। इसी बीच सीतापुर मार्ग पर कोतवाली देहात से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने इनको टक्कर मार दी। जिससे शौकत अली की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व उसका बेटा गुफरान गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस बात की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो पूरे परिवार में मातम छा गया।

Related posts

फतेहपुर में अज्ञात युवक की मिली लाश

Pradeep sharma

जाने देश के किन-किन राज्यों में देखने को मिला किसानों के रेल रोको आंदोलन का असर

Rani Naqvi

रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन

Saurabh