September 27, 2023 12:59 pm
featured यूपी

रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन

vlcsnap 2022 01 06 15h28m06s975 रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन
shivnandan रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन शिवनंदन, संवाददाता

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। गुरुवार को रेल मंत्री ने तीन नई ट्रेनों के शुभारंभ किया। तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

vlcsnap 2022 01 06 15h28m02s558 रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन

रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। गुरुवार को रेल मंत्री ने तीन नई ट्रेनों के शुभारंभ किया। तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। गोमतीनगर कामाख्या एक्सप्रेस, मैलानी- बिछिया सवारी गाड़ी कानपुर सेंट्रल मेमो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई। इसके साथ ही उन्होंने गोमतीनगर स्टेशन के नए कोचिंग काम्पलेक्स का लोकार्पण भी किया।

vlcsnap 2022 01 06 15h27m56s495 रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन

‘प्रदेश में 97 हजार करोड़ के रेलवे के काम हो रहे हैं’

वहीं कार्यक्रम के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस और सपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर कटाक्ष किया। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का विकास हो रहा है। सबको साथ लेकर काम हो रहा है। करीब 97 हजार करोड़ रुपए के रेलवे के काम आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। हर स्टेशन पर कोई काम हो रहे हैं। यह तेजी से विकास मोदी और योगी की डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है।

vlcsnap 2022 01 06 15h28m06s975 रेल मंत्री ने दी लखनऊ को तीन नई ट्रेनों की सौगात, कोचिंग कॉन्प्लेक्स का किया उद्घाटन

‘पहले सिर्फ वादे किए जाते थे और शिलान्यास होता था’

वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को बहुत प्रधानमंत्री दिए। एक बड़ा परिवार है। जो हमेशा उत्तर प्रदेश को अपना साम्राज्य समझता था, इनमें कोई डरकर साउथ की ओर भाग गए। उस परिवार ने आपसे वोट लिया, लेकिन दिया कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि पहले केवल वादे होते थे और योजनाओं का शिलान्यास होता था। पहले परियोजनाएं कागजों पर ही होती थीं, अब काम जमीन पर होता है।

Related posts

मोहन भागवत ने दिल्ली में संघ के कार्यक्रम में कांग्रेस की तारीफ कर सबको चौकाया

Rani Naqvi

जाने कौन है सय्यद सहरीश असगर, लोगों की मदद करने के लिए जानी जाती है ये हस्ती

Rahul srivastava

शरद पूर्णिमा: जानिए शरद पूर्णिमा की रात खुले में क्यों रखी जाती है खीर ?

mahesh yadav