featured यूपी

सीतापुर में बेटे के शव को बाइक से ले जाने पर मजबूर पिता, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

बेटे के शव को बाइक से ले जाने पर मजबूर हुआ पिता, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

सीतापुर: यूपी में लापरवाह सिस्टम अपने में ही मस्त है जिंदा को तो छोड़ दो इनके पास मुर्दा आदमी के लिए भी कोई संवेदना नहीं है। सीतापुर के जिला अस्पताल में एक पिता की बेबसी देखने को मिली। अपने मृत बच्चे के लिए उसको शव वाहन तक नसीब नहीं हुआ। ऐसे में बेबस पिता को अपने बच्चे का शव मोर्चरी तक बाइक से ले जाना पड़ा।

क्या है मामला

तालगांव के देवरिया निवासी छविनग के बेटा मंगलवार को सड़क हादसे में घायल हुआ था। घायल होने के बाद उसे सीतापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल बेटे की मौत होने पर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया और आज पंचायत नामा किया गया।

अस्पताल प्रशासन ने परिवार को शव ले जाने का इंतजाम करने के लिए कहा। परिवारवालों ने जब शव वाहन चालक से बात की तो उसने कुछ समय में आने के लिए कहा, लेकिन वह काफी देर तक नहीं आया। परिवार की माने तो वाहन चालक शराब के नशे में धुत था। किसी भी तरह से सहायता ना मिलने पर परिवार वाले शव को बाइक पर ही रख कर मोर्चरी लेकर चले गए।

एसपी ने की कार्रवाई

बाइक पर शव ले जाने का मामला जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी आरपी सिंह ने निर्देश देकर अधिकारियों को जांच के लिए भेजा। जांच के बाद चौकी इंचार्ज शशांक पांडे को लाइन हाजिर तो कांस्टेबल शशिधर मिश्र को निलंबित किया गया। जांच में दोषी पाए जाने पर नशेबाज एंबुलेस चालक को सेवा से मुक्त कर दिया गया।

Related posts

भाजपा ने दी Y-Plus सुरक्षा, रायबरेली की सदर विधायक अदिती सिंह को कांग्रेस ने भेजा नोटिश

Trinath Mishra

जुबिन नौटियाल और अभिनव चौहान ने गाया पहाड़ी सॉन्ग, जमकर किया जा रहा पसंद

Rani Naqvi

तुर्की के बैंकर को मिली अमेरिका में सजा, तुर्की ने बताया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Breaking News