Breaking News featured दुनिया

तुर्की के बैंकर को मिली अमेरिका में सजा, तुर्की ने बताया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

alochana तुर्की के बैंकर को मिली अमेरिका में सजा, तुर्की ने बताया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

अंकारा। अमेरिका में एक तुर्की बैंकर को सजा सुनाए जाने को लेकर तुर्की की सरकार ने अमेरिका की कड़ी आलोचना की है। तुर्की के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अमेरिका में तुर्की बैंकर हाकन अतिला को सजा सुनाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले की सुनवाई का तुर्की की अर्थव्यवस्था,बैंकिंग प्रणाली और हल्क बैंक पर कोई असर नहीं पड़ने वाला। इसी के साथ उन्होंने अमेरीकी अदालत के इस फैसले को अन्यायपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। तुर्की ने इसे अंकारा के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बताया है। alochana तुर्की के बैंकर को मिली अमेरिका में सजा, तुर्की ने बताया अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

आपको बता दें कि तुर्की के बैंकर को सजा सुनाने का फैसला पूरे चार दिन की लंबी सुनवाई के बाद आया है, जो पहले से ही तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधो में तनावग्रस्त का कारण बना हुआ है। फैसले के बाद अब नाटो सहयोगियों के बीच तनाव बढ़ने की भी संभावना है। दरअसल तुर्की के स्वामित्व वाले हल्कबैंक के बैंकर हाकन अतिला को बुधवार को मैनहट्टन संघीय अदालत में अमेरिकी धोखाधड़ी कानून का उल्लंघन करने के लिए बैंक धोखाधड़ी और षड्यंत्र सहित पांच से छह मामलों में दोषी ठहराया गया था।

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ये एक अन्यायपूर्ण और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है, जिसमें हल्कबैंक के उप-महाप्रबंधक हाकन अतिला को दोषी पाया गया। यह तुर्की के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप किया। हालाकि, हाकन ने अपने पर लगे आरोपों को लगत ठहराया है। उनका कहना है कि लेनदेन स्‍थानीय और अंतराष्‍ट्रीय नियमों के अनुरूप ही किया गया था। गौरतलब है कि अमेरिका की एक अदालत ने अमेरिकी प्रतिबंधों के उल्लंघन में ईरान को मदद करने के लिए अतिला को बुधवार को दोषी ठहराया था।

Related posts

दलबदलुओं को मंत्रिमंडल में स्थान मिल सके इस लिए मुझे कैबिनेट से हटाया: विजय सरदेसाई

bharatkhabar

18 अप्रैल 2022 का राशिफल: किस्मत के कनेक्शन से बनेंगे बिगड़े काम, जानें आज का राशियों का हाल

Rahul

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादी मार गिराये

Trinath Mishra