यूपी

फतेहपुर: SP ने लौटाए लोगों के खोए मोबाइल तो खिल उठे चेहरे

फतेहपुर: SP ने लौटाए लोगों के खोए मोबाइल तो खिल उठे चेहरे

फतेहपुर: जिले के 32 लोगों ने अलग-अलग थानों में मोबाइल के खो जाने की सूचना दी थी, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस टीम को खोए हुए आइएमईआइ नंबर से पड़ताल करने के निर्देश दिए। करीब 17 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सर्विलांस टीम ने खोए मोबाइल को बरामद कर लिए।

इसके बाद एंड्रॉयड मोबाइल के वास्तविक स्वामियों को फोन कर उन्हें मोबाइल मिल जाने की सूचना दी गयी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान लोगों को उनके मोबाइल सौंप दिए।

इनके मोबाइल हुए थे चोरी

थानों में अमरेंद्र ललौली, शिवप्रकाश बिंदकी, सूरज हुसैनगंज, शशांक पृथ्वीपुरम फतेहपुर, अवधेश गाजीपुर, जयनारायण आवास विकास, रितेश, दिनेश कुमार बकेवर, रवि मलवां, शिवकुमार थरियांव, राघव गौतम नगर फतेहपुर, अवधेश जीटी रोड फतेहपुर, सुनील अब्दुलगनी फतेहपुर, बृजेश हथगाव, प्रतीक निजी नर्सिंग होम, मुकेश गाजीपुर, अभिमन्यु लवगांव गाजीपुर, रेशमा मुराईंटोला, शिवपूजन बिलंदा, पुष्पेंद्र मसवानी, श्रवण हुसैनगंज, शुभ राधानगर, धीरेन्द्र सर्वोदय नगर फतेहपुर, मोइज आबूनगर, अवधेश मुगरियापुर, सूर्य प्रकाश घूरी थरियांव, कांस्टेबल अवधेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल श्रीपाल थाना धाता, तरुण सलूजा बिंदकी, रानी दयापुर पीआरडी, हलीम बिंदकी और कांस्टेबल विपिन कुमार ने अपने फोन खोने की सूचना दी थी।

पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल की सर्विलांस टीम ने जिले भर में खोए हुए लोगों के एंड्रॉयड मोबाइल फोन को अलग-अलग लोगों से बरामद करते हुए उन्हें उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपे। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल आंतिल ने अपने कार्यालय में लोगों को बुलाकर एंड्रॉयड मोबाइल दिए। अपना फोन पाकर सभी लोग बेहद खुश नजर आए और उन्होंने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद दिया।

Related posts

मुजफ्फरनगर: डीएम ऑफिस के बाहर दलितों ने किया हंगामा, अवैध कब्जा हटाने की मांग की

Breaking News

कोरोना : सीएम योगी ने लिया बड़ा निर्णय

sushil kumar

दो से अधिक बच्चे हैं तो हो जाइए सावधान, नया कानून छीन सकता है ये सुविधाएं

Aditya Mishra