Breaking News यूपी

किसान हार्न बजाकर भरेंगे आंदोलन में दम, गुरुवार को होगा हार्न बजाओ दिवस

किसान हार्न बजाकर भरेंगे आंदोलन में दम, गुरुवार को होगा हार्न बजाओ दिवस

लखनऊ: दिल्ली के बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन नए अंदाज में नजर आएगा। किसान सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए हार्न बजाओ अभियान का सहारा ले रहे हैं। इसी के तहत गुरुवार को विशेष अभियान की शुरुआत होगी।

सुबह 10:00 बजे से हार्न बजाओ दिवस

गाजियाबाद में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किसान संगठन से जुड़े लोग और बजाकर अपने आंदोलन में और जान फूंकने का काम करेंगे। इसके लिए सभी राष्ट्रीय और राज्य मार्ग को चुना गया है। जहां किसान 2 घंटे हार्न बजा कर अपने आंदोलन को ताकत देने का काम करेंगे।

तीनों किसान कानून के विरोध में लंबे समय से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं। जहां उनकी मांग है कि सरकार किसान कानून वापस ले ले, जबकि सरकार की तरफ से इस सिलसिले में अभी तक कोई भी कदम नहीं उठाया गया। कई बार किसान और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल सका।

Related posts

गोवा के अरब तट पर भारत फ्रांस के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास शुरू

lucknow bureua

गांधी परिवार पिकनिक की तरह मनाता है लोकतंत्र का पर्व: महेश शर्मा

bharatkhabar

बिहारः एनडीए के अन्दर लोकसभा चुनाव के नेतृत्व को लेकर गरमागर्मी, बाहर से दिखावे में हालात अच्छे

mahesh yadav