Breaking News featured देश

किसानों ने किया बंद का एलान, 10 दिनों तक नहीं मिलेंगे दूध, सब्जी और फल

kisaan किसानों ने किया बंद का एलान, 10 दिनों तक नहीं मिलेंगे दूध, सब्जी और फल

एक बार फिर से देश के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने का निश्चय किया है लेकिन इस बार वह कोई मार्च नहीं करेंगे, बल्कि उन्होंने अलग तरीका अपनाते हुए 10 दिन के लिए गांव बंद का एलान किया है। जिससे न सिर्फ केंद्र सरकार, बल्कि आम जनता को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठनों ने ये बड़ा कदम उठाते हुए निश्चय किया है कि 10 दिनों तक गांव का कोई भी व्यक्ति शहर की तरफ अपना कदम नहीं उठाएगा।

 

kisaan किसानों ने किया बंद का एलान, 10 दिनों तक नहीं मिलेंगे दूध, सब्जी और फल
किसान (फाइल फोटो)

 

1 से 10 जून तक गांव बंद के इस एलान का मतलब है कि लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए किसानों की तरफ से यह बड़ा कदम उठाया गया है। 1 से 10 जून तक किसान गांव को सील बंद कर देंगे। जिसके बाद गांव का एक भी शख्स गांव से बाहर कदम नहीं निकाल सकेगा। जिसके चलते सब्जी, दूध और फल जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजें भी शहरों तक नहं पहुंच पाएंगी। किसानों का ये कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पीएम मोदी ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान  किसानों से बात करते हुए, उनकी आय दोगुनी करने का वायदा किया है।

कर्नाटक चुनाव: आज राज्य में पीएम मोदी, योगी-राहुल करेंगे ताबड़-तोड़ जनसभाएं, वोटरों को रिझाने की करेंगे जी-तोड़ कोशिश

 

बता दें कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई किसान संगठनों ने ये बड़ा कदम उठाया है। साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांव बंद की घोषणा भी कर दी है। साथ ही ये ऐलान भी किया है कि कोई भी किसान या उसके परिवार का कोई भी सदस्य गांव से बाहर पैर नहीं रखेगा और शहर की तरफ तो बिल्कुल भी रुख नहीं करेगा।

कर्नाटक में बोले पीएम मोदी, ‘किसानों की आय दोगुना करेगी बाजेपी’

गांव बंद के मामले पर किसान नेता सामने आए और बोले कि- किसान काफी समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार के पीछे पड़ी है लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेगती। किसान लंबे समय से स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करवाने की मांग कर रहे हैं और किसानों की आमदनी को भी बेहतर करने के लिए बार-बार सरकार से अनुरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है, जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाने का नौबत आई है। किसानों को उम्मीद है कि इस कदम से सरकार पर थोड़ा असर तो जरूर होगा और हमारी मांगों को सुना जाएगा, उस पर अमल भी किया जाएगा।

Related posts

बडगोंदा में दुर्घटना में शिकार हुए कर्नल पीपी रविन्द्र नाथ का किया गया अंतिम संस्कार

Trinath Mishra

जाट आरक्षण दूसरा दिनः रविवार की तुलना में दिखे कम लोग

Rahul srivastava

SP पर हमलावर हुई मायावती, कहा- BJP से, BSP नहीं बल्कि सपा संरक्षक मुलायम यादव मिले हैं……

Neetu Rajbhar