featured Breaking News देश

भूख हड़ताल पर अन्नदाता, दिल्ली-NCR के कई रास्ते बंद

support farmers भूख हड़ताल पर अन्नदाता, दिल्ली-NCR के कई रास्ते बंद

किसान आंदोलन को 18 दिन हो चुके हैं और आज किसानों के संर्घष का 19वां दिन है. आज किसानों ने अपने आंदोलन को और आगे बढ़ाते हुए सरकार पर दवाब बनाने के लिये अनशन पर बैठ गए हैं. आपको बता दें पिछले 18 दिनों से किसान कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिये दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार और किसानों के बीच में कोई सहमति नहीं बन पा रही है.

आज भूख हड़ताल पर किसान
किसान आज देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने वाले हैं. साथ ही अपनी मांगों को लेकर अन्नदाता आज भूख हड़ताल पर हैं. जानकारी के मुताबिक, संयुक्त मोर्चा के 40 किसान नेता दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुबह 8.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. इनमें से 25 सिंघु बॉर्डर पर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और पांच यूपी बॉर्डर बैठेंगे.

किसानों ने अलग-अलग हिस्सों में अपनी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. किसानों की मांग है कि बैठकों में खुद पीएम मोदी को सामने आना चाहिए, ताकि किसानों की समस्या सुनी जाए और सीधे कानूनों को रद्द कर दिया जाए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों के साथ
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का भी समर्थन किसानों को है. अपना समर्थन देने के लिये सीएम केजरीवाल भी आज उपवास पर रहने वाले हैं.

Related posts

मोदी सरकार के आयुष मंत्रालय ने बताया कैसे पैदा करें स्वस्थ बच्चा

Srishti vishwakarma

भारत और पुर्तगाल के बीच छह समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

Rahul srivastava

महमूबा मुफ्ती का केंद्र पर वार, 370 खत्म करने के मकसद जम्मू-कश्मीर को लूटना था

Saurabh