Breaking News featured उत्तराखंड

स्टाफ नर्सों पर महरबान उत्तराखंड सरकार, आज से 1238 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

JOBS स्टाफ नर्सों पर महरबान उत्तराखंड सरकार, आज से 1238 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

उत्तराखंड की स्टाफ नर्सों के लिये एक अच्छी खबर है. दरअसल, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ नर्सों के पदों पर नौकरियां निकाली हैं. उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने स्टाफ नर्सों के 1238 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. वहीं इन पदों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू करने की घोषणा की है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्राविधिक शिक्षा परिषद के माध्यम से स्टाफ नर्सों की भर्ती कराई जा रही है.

आज से ऑनलाइन आवेदन
14 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त करने की तिथि 12 जनवरी है, अस्वीकृत आवेदन पत्रों की सूची 25 जनवरी को जारी होगी. 30 जनवरी तक प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे. 20 फरवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे और 7 मार्च को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पहली बार होगी लिखित परीक्षा
स्टाफ नर्सों के लिये पहली बार लिखित परीक्षा होने जा रही है. पहली बार स्टाफ नर्सों की सीधी भर्ती के लिये लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा 200 मार्क्स की होगी.

महिलाओं के लिये 80 और पुरुषों के लिये 20 प्रतिशत पद
स्टाफ नर्सों के ये पद 80 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे. जबकि 20 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थियों के लिये हैं.

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड (आईपीएचएस) के मानकों को लागू किया है. प्रदेश में पांच हजार स्टाफ नर्सों की जरूरत है.

Related posts

आरोपी तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद ने जमातियों से अपना प्लाज्मा दान करने की अपील की

Rani Naqvi

केंद्रीय सशस्त्र बल के रुप में स्थापित हो चुका है CISF : रिजीजू

shipra saxena

सावंत, राणे में से कोई भी बन सकता है गोवा का अगला मुख्यमंत्री

bharatkhabar