featured जम्मू - कश्मीर

महमूबा मुफ्ती का केंद्र पर वार, 370 खत्म करने के मकसद जम्मू-कश्मीर को लूटना था

mahbooba महमूबा मुफ्ती का केंद्र पर वार, 370 खत्म करने के मकसद जम्मू-कश्मीर को लूटना था

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी के नेता महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का सिर्फ एक ही मकसद था, जम्मू-कश्मीर को लूटना।

बाहर के लोगों को नौकरियां दी जा रही- मुफ्ती

मुफ्ती ने आगे कहा चिनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स में बाहर से आए लोगों को टॉप पोजीशन दिया जा रहा है। हमारी बिजली और पानी बाहर जा रही है। हमारे ट्रांसपोर्टर मुश्किल में हैं। उन्हें टोल टैक्स और अधिक का भुगतान करना होगा।’

हमारी पहचान खतरे में है- महबूबा

महबूबा ने कहा, ‘लोगों को कोई फायदा नहीं हो रहा है, यहां तक कि जम्मू संभाग की जनता को भी किसी तरह का लाभ नहीं मिला है। अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद से लोग तकलीफें उठा रहे हैं। हर रोज कई नए आदेश आ रहे हैं, जिनमें हाल ही में ‘दरबार’ को समाप्त करने का आदेश भी शामिल है। हमारी पहचान खतरे में है।’ उसके साथ ही उन्होंने कहा कि जम्मू को शराब माफियाओं का केंद्र बनाने की कोशिश की जा रही है।

मुफ्ती ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370, 35 (ए) और अन्य आवासीय कानून किसी विदेशी देश ने लागू नहीं किए थे, बल्कि तत्कालीन शासक हरि सिंह द्वारा पेश किए गए थे। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र द्वारा हमें ये दिए जाने से पहले ही, महाराजा इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की पहचान की रक्षा के लिए लागू कर चुके थे। जब लोगों ने भारत का हिस्सा बनने का फैसला किया, तो उन्होंने कहा कि हमारे पास ये कानून हैं जिन्हें बरकरार रखा जाना है।’

Related posts

शारीरिक संबंध बनाते समय इन बातों का रखे ध्यान, आइए जानें

Rahul

बुलंदशहर हिंसा: जांच रिपोर्ट के बाद सीओ और चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज

mahesh yadav

बरेली में हुआ दर्दनाक हादसा,टेलीफोन लाइन बिछाते दौरान मिट्टी में दबने से 5 मजदूरों की हुई मौत

rituraj