featured देश

सरकारी नौकरी नहीं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए- सीएम से बोले मंदसौर के पीड़ित

sjsj सरकारी नौकरी नहीं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए- सीएम से बोले मंदसौर के पीड़ित

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर में पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिजनों के पास पहुंचे। सीएम के दौरे से पहले मंदसौर में धारा 144 लगा रखी थी हालांकि दौरे के वक्त धारा 144 को हटा लिया गया। वही शिवराज का पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद पीड़ितों ने सीएम से कहा कि उन्हें सरकारी नौकरी की मदद नहीं चाहिए बलकि उनकी मांग है कि किसानों की हत्या करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले को वह खुद देख रहे हैं और आरोपियों के खिलाप सख्त कार्रवाई की जाएगी।

sjsj सरकारी नौकरी नहीं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई चाहिए- सीएम से बोले मंदसौर के पीड़ित

सीएम ने किसानों के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मृतकों के आरपियों को नही बख्शा जाएगा। और मिल जाने पर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान मंदसौर में मृतक किसानों से बात करने के बाद नयाखेडा, बरखेडा पंथ, बूढा और पिपलिया मंडी में भी जाएंगे। ऐसे में किसानों के आंदोलन को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है और आने वाले वक्त में तो किसान आंदोलन पर सियासत और भी ज्यादा गर्माने के आसार लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने मंदसौर में किसानों पर चली गोलियों के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार से 72 घंटों के सत्याग्रह का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को मंदसौर में पीड़ित किसानों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता ज्योतिराधित्य सिंधिया पहुंचे लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। फिर क्या था, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीज पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया।

वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को पुलिस की गोलीबारी में मरे किसानों के परिजनों से मिले और मंदसौर में शिवराज सिंह चौहान मृतक किसानों को सांत्वदना दी। इस दौरान शिरवाज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना भी मौजूद थी। शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर आंदोलन के दौरान पुलिस की गोली से मारे गए किसानों के परिवार को एक करोड़ रुपए का चेक दिया।

वही सत्याग्रह करने से पहले सिंधिया ने इंदौर से लेकर मंदसौर तक रैली की और रास्ते में उनकी सभा का भी आयोजन किया गया। गिरफ्तारी होने के बाद शाम को पर्सनल बॉन्ड पर सिंधिया को रिहा कर दिया गया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी। वही सिंधिया से पहले पुलिस ने हार्दिक पटेल को भी गिरफ्तार किया था। जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के वक्त पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी थी ऐसे में 5 किसानों की मौत हो गई थी। किसानों की मौत के बाद आंदोलन और भी ज्यादा भड़क गया था। ऐसे में गुस्साए किसानों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था, किसानों का गुस्सा सांतवे आसमान पर होने के कारण किसानों ने एक पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया था। इसी के बाद से इस मामले ने राजनीतिक दौर शुरू कर दिया था।

Related posts

MP: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सीएम शिवराज के साले

mahesh yadav

पूरे देश के साथ यूपी में भी पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान BJP ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

Rahul

हिंदू धर्म का नहीं किया अपमान, मैं खुुद एक हिंदू , जल्द राजनीति में रखुंगा कदम : हासन

Breaking News