Breaking News featured देश मनोरंजन राज्य

हिंदू धर्म का नहीं किया अपमान, मैं खुुद एक हिंदू , जल्द राजनीति में रखुंगा कदम : हासन

30THKAMALHASSAN हिंदू धर्म का नहीं किया अपमान, मैं खुुद एक हिंदू , जल्द राजनीति में रखुंगा कदम : हासन

चेन्नई।  दक्षिण भारतीय फिल्मों और हिंदी फिल्मों के अभिनेता कमल हासन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक मोबाइल एप लॉन्च किया। इस एप के बारे में अभिनेता ने बताया कि ये एप पब्लिक के लिए एक प्लेटफार्म के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि हमारी इस एप का मकसद लोगों की हर समस्या तक पहुंचकर उसका निवारण करना है। हासन ने अपने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि सभी लोग अच्छा काम कर रहे हैं और उनके सोशल वेलफेयर के कामों की सभी राजनीतिक पार्टीया प्रशंसा कर रही हैं। कमल हासन ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि मैं सोच रहा हूं कि एक बार पूरे तमिलनाडू का भ्रमण कर लूं।

30THKAMALHASSAN हिंदू धर्म का नहीं किया अपमान, मैं खुुद एक हिंदू , जल्द राजनीति में रखुंगा कदम : हासन

हाल  ही में दिए हिंदू आतंकवाद वाले बयान पर अभिनेता ने बोला की मैं किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक हिंदू परीवार से हूं और हिंदू धर्म का पालन भी करता हूं, लेकिन अब मैंने दूसरा रास्ता अपना लिया है। उन्होंने कहा कि मैंने आतंकवाद शब्द का प्रयोग नहीं किया था, बल्कि मैने चरमपंथ शब्द का प्रयोग किया था। कमल हासन ने कहा कि मैं बहुत जल्द राजनीति में आउंगा और इसके लिए मैं एक राजनीतिक पार्टी की घोषणा करूंगा। लेकिन इससे पहले मुझे बहुत काम करना है। हासन ने बारिश के कारण पानी-पानी हई चेन्नई के लिए मेडिकल कैंप भी खोला।

 

गौरतलब है कि हाल ही में कमल हासन ने कहा था कि पहले दक्षिणपंथी हिंदू हिंसा में शामिल नहीं होते थे, बल्कि वो अपने विरोधियों का तर्कों ेके आधार पर विरोध करते थे। लेकिन अब उन लोगों ने हिंसा का रास्ता अख्तियार कर लिया है। हासन ने कहा था कि अब उन लोगों ने हिंसा फैलाना शुरू कर दिया है। हिंदू आतंकवादी कहने वालों को दक्षिणपंथी चैलेंज कर सकते हैं, क्योंकि आतंक हिंदू कैंपों में भी पहुंच गया है। उनके इस बयान का जहां बीजेपी नेताओं ने विरोध किया था, तो वहीं दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज ने कमल हासन के बयान को सहीं ठहराया था।

 

 

 

Related posts

विधानसभा चुनावों की सरगर्मी बढ़ाने आज जयपुर पहुंचेंगे अमित शाह,चार कार्यक्रमों में होंगे शामिल

rituraj

इन तीन पहलुओं को लेकर हो सकती है अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता, एक्सपर्ट ने किया इशारा

Rani Naqvi

काम के लिए लैपटॉप का प्यार, दे रहा अनचाहे दर्द की मार

Shailendra Singh