featured देश

केजरीवाल ने पीएम को लिखा खत, गरीबों की सब्सिडी खत्म न करें

kej and mo केजरीवाल ने पीएम को लिखा खत, गरीबों की सब्सिडी खत्म न करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखा है। इस खत में उन्होंने पीमए मोदी से अपना फैसला वापस लेने की गुहार लगाई है। केजरीवाल ने सब्सिडी को लेकर पीएम मोदी को खत में लिखा है। केजरीवाल ने लिखा है कि देश भर में सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को सस्ता राशन मुहैया कराया जाता है। ऐसे में उस राशन पर सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। लेकिन कुछ वक्त पहले केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों से चीनी को हटाने को हटाने का फैसला लिया था। सीएम केजरीवाल ने पीएम से खत लिखते हुए गरीबों का हित सुनिश्चित करते हुए पीएम से अपना फैसला वापस लेने की गुहार लगाई है।

kej and mo केजरीवाल ने पीएम को लिखा खत, गरीबों की सब्सिडी खत्म न करें

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में बेरोजगारी का स्तर बढ़ा है ऐसे में अगर केंद्र सरकार द्वारा गरीबों की सब्सिडि खत्म कर देती है तो गरीब लोगों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा। वही दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि बीपीएल परिवारों के लिए चीनी सब्सिडी खत्म कर दी गई है। मनीष सिसोदिया ने बताया कि अंत्योद परिवारों को पहले 6 किलोग्राम चीनी मिला करती थी लेकिन अब सिर्फ 1 किलोग्राम चीनी ही दी जाती है। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को गरीबो के हित में अपना फैसला लेने के लिए कहा गया है।

Related posts

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिलान्यास

mohini kushwaha

‘ऑपरेशन थर्स्ट’ की शुरुआत, अवैध वेंडरों पर कसा जा रहा शिकंजा

bharatkhabar

बुलंदशहर हिंसाः सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Ankit Tripathi