featured देश

नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता…ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

tarak mehta नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता...ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

नई दिल्ली। 88 साल के मशहूर गुजराती लेखक तारक मेहता का आज लंबी बीमारी के बाद अहमदाबाद में निधन हो गया। तारक मेहता की अभी तक 80 किताबें प्रकाशित हो चुकी है इसके साथ ही उन्हें साल 2015 में पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

tarak mehta नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता...ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

नहीं रहे असली तारक मेहता:-

पिछले काफी सालों से आप सब चैनल पर लोगों को गुदगुनाने वाला धारावाहिक ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” देख रहे हैं लेकिन जिस लेखक के उपन्यास पर ये कार्यक्रम चल रहा है आज उन्हीं लेखक ने दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया है। दरअसल गुजराती चित्रलेखा के लिए तारक ने अपना कॉलम ‘दुनिया ना उंधा चश्मा’ मार्च 1971 में शुरु किया था जो कि अब तक जारी है। इसे इतना पसंद किया गया कि उन्हीं लेखों पर आधारित सीरियल बनाया गया जिसने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली। इस शो को 2008 में असित कुमार मोदी ने उनके लेख के आधार पर बनाया था जिसमें तारक मेहता नाम के एक किरदार को भी पर्दे पर उतरा जिसे शैलेश लोधा निभा रहे हैं।

tarak mehta 1 नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता...ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

जेठालाल ने जताया दुख:-

मशहूर सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में काम करने वाले जेठालाल यानि कि दिलीप जोशी ने निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि इस खबर को सुनकर हम सभी बेहद दुखी है। जब भी मैं पत्रिका पढ़ता था तो मैंने कभी भी शो जेठालाल के किरदार को निभाने के बारे में नहीं सोचा था।

dilip joshi नहीं रहे मशहूर हास्य लेखक तारक मेहता...ट्विटर पर लोगों ने दी श्रंद्धाजलि

ट्वीट के जरिए लोगों ने दी श्रंद्धाजलि:-

तारक मेहता के निधन की खबर सुनते ही लोगों ने ट्विटर के जरिए उन्हें श्रंद्धाजलि दी है। जिनमें विजय रुपानी, परेश रावल और अमित शाह का नाम शामिल है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, तारक मेहता के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो हमेशा से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाते रहे हैं मेरी सांत्वना उनके परिवार के साथ है।

इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, खबर सुनकर काफी दुख हुआ। वो एक शानदार लेखक था मेरी सांत्वना उनके परिवार और सभी प्रशंसकों के साथ है। वो हमेशा ही लोगों के बीच याद किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने साझा की अपने साथ तारक मेहता की पुरानी तस्वीर:-

ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीजेंड लेखक तारक मेहता के साथ अपनी पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा।

आगे लिखा, मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला। तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।

बता दें कि तारक मेहता का जन्म 26 दिसंबर 1929 को अहमदाबाद में हुआ था। वो अपने पीछे दूसरी पत्नी इंदु और अपनी पहली पत्नी से जन्मी बेटी इशानी को छोड़ गए है।

Related posts

उप्रः बहराइच में CM के प्रोटोकॉल में डीएम साहिबा ने लगाई दौड़, पीछे एसपी समेत सभी अधिकारी भी दौड़े

mahesh yadav

SP Shanker Dutta Sharma ने बाबा के दरबार में मांगी अमन चैन की दुआ

Trinath Mishra

अमावस्या मेला के लिए तैयारियां तेज, ज्यादा भीड़ की नहीं है इजाजत

Aditya Mishra