शख्सियत featured

प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने कभी की थी जान देने की कोशिश, ऐसा रहा निजी जीवन

10 60 प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने कभी की थी जान देने की कोशिश, ऐसा रहा निजी जीवन

नई दिल्ली। देश के जाने माने सिंगर के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले प्ले बैक सिंगर कैलाश खेर आज (7जुलाई) अपना बर्थडे मना रहे हैं। बता दें कि आज कैलाश खेर जाने माने सिंगर है जिन्होंने अच्छी खासी शोहरत कमाई है। आज हम आपको कैलाश खेर के उन निजी पहलुओं से रुबरु कराने जा रहे हैं जो शायद ही आपको पता हो।

10 60 प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने कभी की थी जान देने की कोशिश, ऐसा रहा निजी जीवन10 60 प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर ने कभी की थी जान देने की कोशिश, ऐसा रहा निजी जीवन

कैलाश खेर का निजी जीवन

सिंगिंग के लिए मशहूर कैलाश खैर का जन्म 7जुलाई 1973 को हुआ था। आज कैलाश अपना (45वां) जन्मदिन मना रहे हैं। आज भले ही कैलाश एक सफल सिंगर हो पर उनके यहां तक पहुचंने के पीछे एक बहुत बड़ा संघर्ष छिपा हुआ है। आप उनके संघर्ष को इस बात से ही पता लगा सकते हैं कि एक बार उन्होंने अपनी जान लेने तक की कोशिश की थी।
कैलाश आज जाने माने संगिर में शुमार किए जाते हैं पर सिंगर बनने से पहले कैलाश दिल्ली में एक्सपोर्ट पर बिजनेस करते थे।

14साल की उम्र में छोड़ा घर

आपको बता दें कि कैलाश ने महज 14साल की उम्र में अपना मेरठ का घर छोड़ दिया था। उन्होंने इसके बाद कई ऑड जॉब्स किए। वे ज्योतिष और कर्मकांड सीखने ऋषि‍केश तक चले गए थे। इसके बाद खुद का बिजनेस किया। तमाम जॉब करने के बाद जब कैलाश को सफलता नहीं मिली तो वो डिप्रेशन का शिकार हो गए और उन्होंने नदी में छलांग लगा दी थी, लेकिन उनके दोस्तों ने उन्हें बचा लिया।

एक इंटरव्यू के दौरान कैलाश ने बताया था कि बिजनेस में भारी नुकसान और सपनों के शहर (मुंबई) जाने के बाद संयोग से गायक बन गए। कैलाश ने कहा, ‘गायकी से पहले मैं बिजनेस कर रहा था। एक ऐसा समय था जब मेरे साथ सबकुछ खराब हो रहा था और मेरे पास कुछ भी नहीं बचा था। मैं आत्महत्या करना चाहता था।’

उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी मैंने आज हासिल किया है उसमें मुंबई के मेरे एक दोस्त और भगवान ने मदद की। इसी वजह से मेरा गाना ‘अल्लाह के वंदे’ मुमकिन हुआ और इसके बाद मेरा पूरा जीवन बदल गया। जीवन में इतने सारे उलट पुलट के बाद मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं फिर से एक अच्छी जिंदगी बिता सकूंगा।’

सिंगिंग में अपना करियर बनाने के लिए कैलाश ने भले ही बहुत संघर्ष किया हो पर आज कैलाश खेर का एक बैंड भी है। इसके बैनर के तले कैलाश अब तक चार एलबम रिलीज कर चुके हैं।

Related posts

मानव तस्करी के मामले में मेहंदी पाए गए दोषी, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा

lucknow bureua

स्‍वतंत्रता दिवस: विपक्ष पर सीएम योगी का वार, कहा- यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है   

Shailendra Singh

हमने 6 घंटे के अंदर कर्जमाफी का वादा पूरा किया, राजस्थान में भी जल्द लेंगे फैसला: राहुल गांधी

Rani Naqvi