featured देश राज्य

हमने 6 घंटे के अंदर कर्जमाफी का वादा पूरा किया, राजस्थान में भी जल्द लेंगे फैसला: राहुल गांधी

My father lived and died in service of India rahul gandhi हमने 6 घंटे के अंदर कर्जमाफी का वादा पूरा किया, राजस्थान में भी जल्द लेंगे फैसला: राहुल गांधी

नई दिल्ली। हाल ही में कांग्रेस ने तीन राज्यों में सरकार बनाई है। जिसमें से माध्य प्रदेश में कमलनाथ को राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को सीएम बनाया गया। माध्य प्रदेश में सीएम बनते ही। कमलनाथ ने माध्य प्रदेश सीएम पद की कमान संभालते हुए सबसे पहला कदम किसानों की कर्जमाफी को लेकर लिया। माध्य प्रदेश में कर्जमाफी के राहुल गांधी ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि हमने 6 घंटे के अंदर कर्जमाफी का वादा पूरा किया। उसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

My father lived and died in service of India rahul gandhi हमने 6 घंटे के अंदर कर्जमाफी का वादा पूरा किया, राजस्थान में भी जल्द लेंगे फैसला: राहुल गांधी

बता दें कि बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आपका साढ़े तीन लाख करोड़ रूपये उद्दोगपतियों को दे दिया है। लेकिन हमने मोदी सरकार से ज्यादा 10 गुना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया। कर्जमाफी या चोरी का विक्लप मोदी सरकार के पास है। इतना ही नहीं हम राजस्थान में भी जल्द कर्जमाफी पर फैसला लेंगे। वहीं राफेल को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि राफेल सौदे पर अभी तो न जाने कितने टेरर एरर सामने आने बाकी हैं। लेकिन वहीं जब राहुल गांधी से सज्जन कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सवाल को टाल दिया और कोई जवाब नहीं दिया।

Related posts

सृजन घोटाला: निष्पक्ष जांच के लिए सीएम दें इस्तीफा- राबड़ी देवी

Pradeep sharma

कोरोना को रोकने के लिए जारी हो चुके 4 हजार आदेश लेकिन फिर भी क्यों बढ़ता जो रहा कोरोना?

Mamta Gautam

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

Nitin Gupta