featured देश

कोरोना को रोकने के लिए जारी हो चुके 4 हजार आदेश लेकिन फिर भी क्यों बढ़ता जो रहा कोरोना?

उत्तराखंड कोरोना कोरोना को रोकने के लिए जारी हो चुके 4 हजार आदेश लेकिन फिर भी क्यों बढ़ता जो रहा कोरोना?

पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहे कोरोना का फिलहाल अभी तक कोई तोड़ निकलता हुआ नहीं दिख रहा है। भारत भी कोरोना को रोकोने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

gadi कोरोना को रोकने के लिए जारी हो चुके 4 हजार आदेश लेकिन फिर भी क्यों बढ़ता जो रहा कोरोना?
कोरोना को रोकने के लिए भारत की कैसी तैयारी है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से कोरोना पर काबू पाने के लिए 4 हजार आदेश जारी किए जा चुके हैं।

अफसरशाही की इस शाही गिरी का नतीजा है कि, भारत अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छी स्थिति में खड़ा है।
जी हां देश के जाने-माने अखबार में छपी एक खबर की मानें तो पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च के अनुसार, राज्यों और केंद्र को मिलकर अधिकारियों ने अबतक 4000 से ज्यादा ऑर्डर जारी किए हैं।

रिसर्च के मुताबिक अबतक चार महीनों में 4,130 आदेश जारी किए जा चुके हैं।कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति और पूर्व आईएएस अधिकारी ललित के.पंवार का कहना है कि ये 4,000 अधिसूचनाएं और कार्यकारी आदेश इस संकट से लड़ने के लिए जारी किए गए थे।

और इन्हीं का नतीजा है कि, भारत की स्थिति अन्य देशों के मुकाबले बहुत सही स्थिति में खड़ा है। भारत की हालत इतनी बुरी नहीं है जितना की दुनिया के अन्य देशों की है।

https://www.bharatkhabar.com/coronas-treatment-from-ganges-water/
तो देखा आपने सरकार की तरफ से कोरोना को रोकने के लिए किस तरह से प्रयास किए जा रहे हैं।
इसलिए घरों में रहें और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करें। ताकि कोरोना से बढ़ते मामले रोके जा सकें।

Related posts

गांवों में देंगे रोजगार, रोकेंगे पलायन: पंचायती राज मंत्री

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री की आगरा में परिवर्तन रैली की तैयारी में जुटी भाजपा

bharatkhabar

पंजाब में राजनीति तेज, घोटाले में सीएम के दामाद का नाम, विपक्ष हुआ हमलावर

Vijay Shrer