featured दुनिया

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

fdgdfg ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

 

राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रही ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने आज यानि गुरुवार को इस्‍तीफा दे दिया। भारी दबाव के कारण उन्‍होंने प्रधानमंत्री बनने के करीब 6 सप्‍ताह बाद ही इस्‍तीफा दे दिया है।

 

यह भी पढ़े

Rama Ekadashi 2022: शुक्रवार को आ रहा रमा एकादशी का व्रत, जाने पूजा विधि का शुभ मुहूर्त, यहां पढ़िए रमा एकादशी व्रत की संपूर्ण कथा

 

आपको बता दें कि वह 6 सितंबर, 2022 को प्रधानमंत्री चुनी गई थीं। इससे पहले उन्‍होंने अपने वित्‍त मंत्री को हटा दिया था। उसके बाद उनकी गृह मंत्री ने इस्‍तीफा दे दिया था। उसके बाद कंजर्वेटिव पार्टी के बीच उन पर इस्‍तीफे का दबाव था।। हालांकि वो अगला प्रधानमंत्री चुने जाने तक पद पर बनी रहेंगी। कंजर्वेटिव पार्टी की स्पेशल रूल कमेटी 1922 के चेयरमैन सर ग्राहम ब्रेडी ने लिज से मुलाकात करके उन्हें बताया था कि पार्टी अब उन्हें नेता के तौर पर नहीं देखती।

123 ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे fdgdfg ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लिज सिर्फ 45 दिन पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री का यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन PM रहे थे।

gfdfgh ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे hhh ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

इससे पहले ब्रिटेन की इंटीरियर मिनिस्टर सुएला ब्रेवरमेन ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। चंद दिन पहले ही वित्त मंत्री क्वासी ने भी इस्तीफा दिया था। सुएला के इस्तीफे की खबर मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है। प्रधानमंत्री लिज ट्रस या सरकार के प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।

Related posts

‘बाबर 3’ के बाद पाक ने किया ‘अबाबील’ का सफल परीक्षण

shipra saxena

करंसी बैन के मुद्दे को लेकर राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

shipra saxena

मीडिया पर गुस्सा, चीन की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं ट्रंप!

kumari ashu