featured दुनिया देश राज्य

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की उज्बेकिस्तान प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

sushma swaraj विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने की उज्बेकिस्तान प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव और विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कमिलोव के साथ बैठक कर व्यापार, रक्षा, सुरक्षा समेत द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।

सुषमा स्वराज और उज्बेकिस्तान प्रधानमंत्री
सुषमा स्वराज और उज्बेकिस्तान प्रधानमंत्री

सुषमा ने की बैठक

आपको बता दें कि सुषमा स्वराज ने शनिवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में अरिपोव के साथ बैठक की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, स्वराज ने उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव के साथ ताशकंद में बैठक की। बैठक में उज्बेगिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव की भारत यात्रा पर विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढ़ें : हिमाचलः मुख्यमंत्री ने प्रदेश के निर्माता की 112वीं जयंती पर विधानसभा में पुष्पाजंलि अर्पित की

भारतीय लोगों को किया  संबोधित

वहीं मिर्जियोयेव के इसी वर्ष भारत यात्रा पर आने की संभावना है। स्वराज ने अरिपोव के साथ भारत-उज्बेकिस्तान के द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की।  स्वराज ने विदेश मंत्री अब्दुल अजीज कमिलोव के साथ बैठक कर व्यापार, रक्षा और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत की। इसके अलावा क्षेत्रीय एवं वैश्विक के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया। इस दौरान रवीश कुमार ने ट्वीट करते हुए यह भी बताया कि सुषमा स्वराज ने ताशकंद में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित किया।

by ankit tripathi

Related posts

राजस्थान में कठुआ और उन्नाव कांड पर सियासत तेज

mohini kushwaha

पापा को मनाने के लिए घर पहुंचे अखिलेश यादव

kumari ashu

मुंबई वासियों को मिलेगी नए एयरपोर्ट की सौगात, पीएम रखेंगे आधारशीला

Vijay Shrer