Breaking News उत्तराखंड

OPD में अब आयुष्मान के लाभार्थियों को मिलेगी छूट की सुविधा

Trivendra SIngh Rawat OPD में अब आयुष्मान के लाभार्थियों को मिलेगी छूट की सुविधा

देहरादून। भारत सरकार की आयुष्मान योजना के तहत अब लाभार्थियों को ओपीडी में भी छूट देने की योजना चल रही है बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग इस ओर नया प्लान बना रहा है। वर्तमान में आयुष्मान योजना के तहत मरीज के भर्ती होने पर भी पांच लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा है। ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों का योजना का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस तरह का प्रस्ताव लाया जाएगा।

त्रिवेंद्र सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों को ओपीडी में भी कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है। जिन लोगों के पास आयुष्मान योजना का हेल्थ कार्ड होगा।

अब सरकार सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में भी मरीजों को भी इलाज मुहैय्या कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए दो अलग-अलग श्रेणियों के लिए दरें तय की जाएगी। इसके बाद कार्ड धारकों को उन श्रेणियों में बांटकर उन्हें इलाज के लिए इजेलिबल कर दिया जाएगा।

Related posts

लखनऊ विश्वविद्यालय में 10 अप्रैल तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई

Aditya Mishra

यूपी विधानसभा उपचुनाव: सुबह 11 बजे तक 15-16 फीसदी मतदान

Trinath Mishra

शादी रूकने से गुस्साया दुल्हा, उठाया ऐसा कदम पुलिस भी हो गई परेशान

Shagun Kochhar