Breaking News featured देश राज्य

सेना के पराक्रम को भुनाने के मामले में पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

president ramnath kovind सेना के पराक्रम को भुनाने के मामले में पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रपति को पत्र लिखने वालों मेंजनरल एसएफ रॉड्रिग्ज, जनरल शंकर रॉय चौधरी, जनरल दीपक कपूर, एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास, एडमिरल विष्णु भागवत, एडमिरल अरुण प्रकाश, एडमिरल सुरेश मेहता और चीफ मार्शल एनसी सूरी जैसे सैन्य अधिकारी शामिल हैं।
नई दिल्ली। देश के पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सेना के राजनीतिकरण के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिखी है। 156 पूर्व सैन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर सेना के राजनीतिक इस्तेमाल को रोकने का आग्रह किया है। इस चिट्ठी में ये शिकायत की गई है कि राजनेता भारतीय सेना को मोदी जी की सेना बता रहे है साथ ही सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सैन्य ऑपरेशन व अभिनंदन की तस्वीर का राजनीतिक इस्तेमाल किया जा रहा है जिसपर रोक लगाने की मांग की गई है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर की रैली में पीएम मोदी ने पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं से कहा कि ‘वे अपने मत उन बहादुर लोगों को समर्पित करें, जिन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमले को अंजाम दिया’। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी रैली में भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कह कर संबोधित किया था। राष्ट्रपति को पत्र लिखने वालों मेंजनरल एसएफ रॉड्रिग्ज, जनरल शंकर रॉय चौधरी, जनरल दीपक कपूर, एडमिरल लक्ष्मीनारायण रामदास, एडमिरल विष्णु भागवत, एडमिरल अरुण प्रकाश, एडमिरल सुरेश मेहता और चीफ मार्शल एनसी सूरी जैसे सैन्य अधिकारी शामिल हैं। कांग्रेस पार्टी ने पत्र की तस्वीर अपने ट्वीट्रर एकांउट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मोदी वोट के लिए सैनिकों का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं।

Related posts

LIVE: मोदी ने राफेल विवाद पर इशारों में कहा, ‘बोरी में जो भरा जाएगा कीमत उसी हिसाब से होगी’

mahesh yadav

जाने गुजरात के भावनगर के सारंगपुर में स्थित भव्य हनुमान मंदिर के बारे में

Rahul srivastava

2020 में बनेगा ऐसा संयोग, देवउठनी के बाद लगभग 3 माह तक नहीं बनेंगे विवाह मुहूर्त

Samar Khan